लौरिया थाने के मौलानगर गांव से दो वारंटी धराये। दिल्ली के मेहरौली थाने की पुलिस लौरिया से दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।
न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान,
बेतिया/लौरिया | दिल्ली मेहरौली से मारपीट के दो आरोपी को लौरिया थाना क्षेत्र के मौलानगर गांव से नरसिंह चौधरी के पुत्र मोहन चौधरी एवं मुकुन्द पासवान के पुत्र रामाधार पासवान को दिल्ली के महरौली थाने से आए जमदार मोहन कुमार एवं हवलदार रविन्द्र कुमार ने गिरफ्तार कर अपने साथ लेकर दिल्ली के मेहरौल थाने लेकर गए।
इधर जमदार मोहन कुमार ने बताया कि दोनों पर दिल्ली के मेहरौली थाने में मारपीट करने के आरोप में वर्ष 1994 में प्राथमिकी दर्ज हुआ था। वही ये दोनों अभियुक्त कांड में फरार चल रहे थे। जिन्हें पकडने के लिए बिहार प्रदेश के जिला बेतिया व लौरिया पुलिस के सहयोग से शनिवार को मौलानगर गांव से गिरफ्तार किया गया है।वही थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि दिल्ली से आई पुलिस की गिरफ्तारी में सहयोग कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है