लौरिया में बनेगा भव्य धर्मशाला व  विवाह भवन, तीन मंजिला भवन का बना प्रारुप।

लौरिया में बनेगा भव्य धर्मशाला व विवाह भवन, तीन मंजिला भवन का बना प्रारुप।

Bettiah Bihar West Champaran लौरिया

करोड़ रुपए में बनेगा भवन जो जनसहयोग से होगा।

लौरिया में धर्मशाला नवनिर्माण के लिए एसडीएम व प्रमुख ने आधार शिला व भूमि पूजन किया।

न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान

बेतिया /लौरिया! नगर पंचायत लौरिया के वार्ड संख्या-6 अंतर्गत धर्मशाला चौक के पास मुसमात मुखराजी कुंवर धर्मशाला के नवनिर्माण हेतु भुमिपुजन व शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसका शिलान्यास नरकटियागंज एसडीएम धनंजय कुमार व प्रखंड प्रमुख शंभु तिवारी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
शिलान्यास के दौरान संबोधित करते हुए एसडीएम धनंजय ने कहा की नगर पंचायत लौरिया में एक भी धर्मशाला व विवाह भवन नहीं है इस भवन के निर्माण होने से नगरपंचायत लौरिया के लोगो को काफी सहुलियत होगी। उन्होंने कहा की यह सामाजिक कार्य है इसमें जनसहयोग से ही लक्ष्य को पुरा किया जा सकता है। वहीं प्रखंड प्रमुख शंभु तिवारी ने कहा की भुमिदाता के परिवार का पुरा नगर पंचायत आभार व्यक्त करता है, जो आम जनता के सहुलियत हेतु नगर पंचायत लौरिया में महंगी जमीन दान में दी।
बता दें की मुसमात मुखराजी कुंवर अपने मृत्यु के पहले लगभग दो कट्ठा जमीन धर्मशाला हेतु जमीन दान कर दी थी। धर्मशाला का खपरैल मकान भी बना था परंतु कालांतर में ध्वस्त हो गया। उसी जगह पर नवनिर्माण हेतु भूमि पुजन व शिलान्यास किया गया। कमिटी के मुख्य कार्यकर्ता प्रदीप पासवान ने कहा की नगर पंचायत लौरिया में नवनिर्मित धर्मशाला व विवाह भवन के निर्माण होने में तीन मंजिला इमारत बनाने में समिति बनाएं गये है जो जनसहयोग से निर्माण कराये जायेंगे।
वहीं वैदीक रीती से मंत्रोच्चारण के साथ अयोध्या से आये पांच सदस्यी आचार्य की टीम द्वारा भुमिपुजन किया गया। आचार्य ब्रह्मानंद मिश्रा अपने पांच सदस्यीय टीम के साथ वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ बिधिविधान से भूमि पूजन कर आधारशिला रखा।
वहीं समिति के लोगों का सराहनीय योगदान रहा जिसमें यजमान महेंद्र दास, हीरा दास, राजेश प्रसाद मोदनवाल पुर्व मुखिया मंटू मिश्रा , पूर्व मुखिया सजंय कुमार, शशी राज, पवन कुमार,मनीष दास, नीरज दास, पप्पू कुमार चौधरी,मनील दास अमन मिश्रा चंदन सैनी ललन शुक्ल रंभु पहलवान कृष्णा प्रसाद ज्वाला सिंह सहित दर्जनों समिति सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा। वहीं नगर पंचायत के भावी दावेदार प्रत्याशी भी जनसहयोग में लगे रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *