चनपटिया प्रखंड के चरगाहां पंचायत के वार्ड संख्या 4 में ग्राम लक्ष्मीपुर कोइरी टोला अवस्थित ब्रह्म स्थान पर ग्रामीण युवकों द्वारा किया गया पूजा अर्चना!

चनपटिया प्रखंड के चरगाहां पंचायत के वार्ड संख्या 4 में ग्राम लक्ष्मीपुर कोइरी टोला अवस्थित ब्रह्म स्थान पर ग्रामीण युवकों द्वारा किया गया पूजा अर्चना!

Bettiah Bihar West Champaran चनपटिया

बेतिया/चनपटिया संवाददाता मुखलाल महतो कि रिपोर्ट!

बेतिया( पश्चिमी चंपारण) -आज दिनांक 19 अगस्त,2022   शुक्रवार के दिन लगभग 10 बजे से गांव के युवकों के द्वारा हर दरवाजे पर जाकर नहान कर रहे थे भगवान से दुआ कर रहे थे हे ब्राह्मण देवता बच्चों के द्वारा दोहराया जा रहा था इधर बाबा पानी दो पानी बिना त्राहिमाम है!
वहीं ब्रह्मा स्थान से पूजा कर  घर- घर बच्चों ने प्रसाद वितरण किया बच्चों ने भगवान से संयुक्त रुप से प्रार्थना किया कि बारिश जल्द हमारे यहां हो किसानों की समस्याओं का समाधान धान हो जाए नहीं तो जब अनाज नहीं हो पाएगा तो हम क्या खाएंगे बच्चों ने ब्रह्मा देवता से गुहार लगाई की बारिश होती है तो हमारे यहां धान की फसलें अच्छी होगी जिससे हर घर में हर किसान के पास अपना अनाज उपलब्ध हो जाएगा
मौके पर ब्रह्मा स्थान के पुजारी श्री अशर्फी शर्मा जी के द्वारा बताया गया आजकल युवा समाज की जितनी युवक हैं यह देश का भविष्य है मौके पर अनिल , मनीष , लालू ,पंकज, नीरज, राजा बाबू, बहुत युवक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *