मझौलिया के एमजी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित!

मझौलिया के एमजी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित!

Bettiah Bihar West Champaran मझौलिया

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की रीपोर्ट!

मझौलिया( पश्चिमी चंपारण)
गुरुजनों एवम् श्रेष्ठ जनों के सम्मान के बिना छात्र अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सकते है समाज एवम् राष्ट्र के प्रति संकल्पित भावना से  समर्पित रहना चाहिए  असफलता हीं सफलता की कुंजी होती है।

उक्त बातें एम जी पब्लिक हाई स्कूल के प्रांगण में  इस विद्यालय का अध्यनरत छात्र सह बी पी एस सी परीक्षा 2022 में दसवां रैंक से  किए छात्र साकेत कुमार राय ने विद्यालय के छात्रों को संदेश देने के दौरान कही विद्यालय के निर्देशक अब्दुल्लाह उर्फ  अरशद सरहदी ने राष्ट्र पिता महात्मा गांधी एवं रवीन्द्रनाथ टैगोर के जीवनी से संबंधित पुस्तक देकर सम्मानित किया  अपने संबोधन में बीपीएससी छात्र ने बताया कि मेरा घर बैथनिया भानचक पंचायत में है।

मेरी प्रारंभिक शिक्षा  सरकारी विद्यालय से शुरू हुई मेरे पिता अमित कुमार राय उस विद्यालय में शिक्षक थे मै एम जी पब्लिक हाई स्कूल से प्रथम स्थान से मैट्रिक परीक्षा पास कर गुलाब मेमोरियल कॉलेज बेतिया से स्नातक पास कर दृष्टि कोचीन संस्थान दिल्ली में तैयारी कर 2022 में बीपीएससी में 543 नंबर लाकर दसवां रैंक लाया मेरा चयन  सप्लाई इंस्पेक्टर के पद पर हुआ है आगे यूपीएससी की तैयारी कर आइपीएससी बनने का लक्ष्य है इस विद्यालय के निर्देशक सरहदी सर समेत गुरुजनों का जो स्नेह मिला है।

उसे मै अपने जीवन में अनुकरणीय रखूंगा मेरी सफलता का श्रेय मेरे माता पिता चाचा एवम् गुरुजनों का है इस मौके पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक यमुना पांडेय प्रधानाध्यापक लछन देव पटेल सुरेंद्र प्रसाद कुशवाहा उर्फ भोला पपु पांडेय बिपिन चौरसिया हरिनारायण साह मौलाना  अमीरुद्दीन समेत विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका उपस्थित  रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *