सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट!
सिकटा( पश्चिमी चंपारण) मन मे कुछ कर गुजरने की तमन्ना होनी चाहिए, रास्ते खुद ब खुद निकलने लगते हैं।अब भूखे लोगों को खाली पेट नही सोना पड़ेगा।इसके लिए कुछ युवाओं की टोली ने रोटी बैंक की स्थापना कर गरीब, असहाय और भूखे लोगों को रोटी उपलब्ध कराने का का कार्य कर समाज सेवा में जुटा हुआ है।
इस रोटी बैंक की स्थापना का मुख्य उद्देश्य भूखे लोगों को भोजन कराना है.रोटी बैंक के इसी कड़ी में अस्पताल और स्टेशन परिसर पर असहाय और भूखे लोगों को भरपेट भोजन कराया गया है. रोटी बैंक के द्वारा प्रत्येक रविवार एवं मंगलवार को असहाय लोगों भोजन कराया जाएगा.
कार्यक्रम की शुरुआत इस कार्यक्रम के संस्थापक सह अध्यक्ष नवीन राज गुप्ता के द्वारा शुरू किया गया है. इस रोटी बैंक में सेवाकर्ता के भावना से संतोष साह, सोनू कुमार, आयुष श्रीवासत्व, साहिद राजा, प्रीतम कु0 यादव, रही आशुतोष रंजन मिश्रा, संजू गिरी, राहुल सिंह, योगेश कुमार आदि की सराहनीय भूमिका रही।