बैरिया में सरपंच संघ का प्रखंड मुख्यालय पर धरना।

बैरिया में सरपंच संघ का प्रखंड मुख्यालय पर धरना।

Bettiah Bihar West Champaran

सरपंच संघ ने बैरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपनी मांगों को लेकर  सौंपा ज्ञापन।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।

बेतिया( पश्चिमी चंपारण) बैरिया प्रखंड मुख्यालय के समक्ष ‌ मंगलवार के दिन प्रखंड के सभी पंचायतों के सरपंच जनप्रतिनिधियों की एकदिवसीय धरना सरपंच संघ के अध्यक्ष प्रमोद सिंह अध्यक्षता में संपन्न हुई। धरना  में उपस्थित सभी सरपंच एवं उपसरपंच पंचो ने अपनी एकजुटता बनाने व सरकार से अपनी ग्यारह सुत्री मांगों को लेकर चर्चा हुई। मांगों में  विधायक व सांसदों की तरह पेंशन व गुजारा भत्ता दिये जाने। पंचायतों में प्रहरी की नियुक्ति के साथ साथ सरपंचों को मजिस्ट्रेट का दर्जा देने तथा  उनकी सुरक्षा को लेकर उन्हें बंदूक़ के लिए लाइसेंस देने सहित  सचिव व न्यायमित्रों की सेवा स्थाई करने की मांग किया गया।संघ अध्यक्ष ने कहा कि गांवों की जो भी समस्याएं होती हैं सरपंचों द्वारा उस मामले को त्वरित कार्रवाई करते हुए निष्पादन किया जाता है। बावजूद बर्ष 2006 से सरपंचों के बकाए राशि का भुगतान नहीं किया गया है।जो न्यायसंगत नहीं है। सरपंच ने कहा कि पंचायतों में वर्ष 2006 से निर्वाचित सभी सरपंचो को भता जोड़कर मिलना चाहिए।साथ ही उन्हें सरकारी दर्जा देते हुए सभी पंचायतों में आदेशपाल,चौकीदार,भूमापक,, कम्प्यूटर आपरेटर आदि की नियुक्ति करनी चाहिए।तभी ग्राम पंचायतों की तस्वीर बदलेगी।तथा गांव तरक्की की ओर बढ़ेगा।बैठक में उपस्थित सरपंच सरपंच महासंघ के प्रखंड अध्यक्ष सह जिला उपाध्यक्ष प्रमोद सिंह, मलाही बलुआ सरपंच रजिया तबस्सुम, फुलियाखड़ सरपंच तारकेश्वर सिंह, बैरिया सरपंच सुनील यादव, तधदानंदपुर सरपंच वीरेंद्र शाह , बथना सरपंच पति रामवृक्ष यादव,मियापुर सरपंच पति फजल खा पखनाहा-डुमरिया पंचायत के सरपंच अमिरका राम, बगही बघम्बरपुर सरपंच बिपीन कुमार, आदि ने भी अपने अपने विचारों को रखा।तथा सरकार से अपनी ग्यारह सुत्री मांगों का एक ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी कर्मजीत राम को सौंपा।मौके पर सभी पंचायतों के सरपंच उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *