डकैती व लूट कांड के वांछित व फरार चल रहे एक अभियुक्त की गिरफ्तारी, अन्य दो के लिए छापेमारी जारी।

डकैती व लूट कांड के वांछित व फरार चल रहे एक अभियुक्त की गिरफ्तारी, अन्य दो के लिए छापेमारी जारी।

Bettiah Bihar West Champaran

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।

बेतिया। विगत वर्ष 2020 के टॉप टेन वांछित एवं फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी पुलिस द्वारा की गई। उक्त बातों की जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, बेतिया मो. माहताब आलम द्वारा प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से बताया गया। उन्होंने बताया कि विगत वर्ष 2020 के गोपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत डकैती एवं लूट कांड के कांड संख्या 184/20, दिनांक 06/11/2020, धारा 396/412/ भा. द. वि. के फरार एवं वांछित अभियुक्त धुरेंद्र कुमार, उम्र 30 वर्ष, पिता शम्भू यादव, साकिन उचि, भाटिया थाना रामगढ़वा, निवासी की गिरफ्तारी पूर्वी चंपारण जिला क्षेत्र के बंजरिया, पाठक टोला गांव से तुरकौलिया थाना अंतर्गत दिनांक 07/10/2023 को महेंद्र यादव के चिमनी से रात्रि में गठित टीम द्वारा छापेमारी करते हुए की गई है। वही इस कांड में शामिल 9 अभियुक्तो में सात अभियुक्तों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है। इनके अलावा अन्य दो अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है। उन्होंने बताया कि इस कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त जहांगीर आलम, पिता ठग मियां, साकिन टिकुलिया, थाना चनपटिया के निशानदेही पर सफल उद्भेदन करते हुए ट्रेक्टर लूट कांड जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 22जी ए 6794 को कुछ अपराधकर्मियों द्वारा घोघा चौक से 200मीटर दूर दक्षिण सुनसान से लुटी गई थी, इस कांड के अभियुक्त धुरेन्द्र कुमार की गिरफ्तारी हुई है, इस कांड के वादी राजन कुमार पिता पारस साह, साकिन तिरहुतिया टोला, थाना कुमार बाग ओपी जिला पश्चिमी चम्पारण के लिखित आवेदन के आधार पर उक्त कार्रवाई की गई। वही छापेमारी दल में शामिल पुलिस कर्मी पु.नि. राजरूप राय, गोपालपुर थानाध्यक्ष, पु.अ.नि. गोविंद झा, तुरकौलिया थाना, पु.अ.नि. सतेंद्र कुमार, गोपालपुर थाना, पु.अ.नि. गोविंद ओझा गोपालपुर थाना, एवं थाना रिजर्व गार्ड गोपालपुर शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *