सिकटा थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक!

सिकटा थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक!

Bettiah Bihar West Champaran

सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट!

सिकटा‌( पश्चिमी चंपारण) स्थानीय थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की है।बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर रमेश कुमार महतो ने किया।उन्होंने दोनों पक्षों के लोगों से अपील किया कि पर्व को आपसी प्रेम, भाईचारे, और सौहार्द पूर्ण माहौल में मनाए।जिससे किसी को परेशानी नही हो।विधि व्यवस्था का संधारण अति आवश्यक है।कही कोई गड़बड़ी नही हो इसके लिए सादे कपड़ों में ग्रामीण पुलिस (चौकीदार)की तैनाती रहेगी।बैठक के दौरान बताया गया कि अवाम की सुविधा के लिए सभी पूजा पंडालों में पुलिस पदाधिकारियों का मोबाइल नम्बर अंकित कर रखे ताकि किसी भी जरूरत मंद लोगों को जरूरत पड़े तो पुलिस से सम्पर्क साध सके।इसके साथ ही दुर्गा पूजा के लिए पूर्व से संधारित नियमों का पालन करना पूजा पंडाल के अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं के लिए अनिवार्य बताया गया।मूर्ति विसर्जन के लिए पूर्व की भांति ही रूट चार्ट पर विसर्जन का निर्देश दिया गया।विसर्जन के दौरान डीजे या अश्लीलता से भरे गीतों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा।इसके साथ ही कई अन्य जरूरी दिशा निर्देश आगंतुकों को दिया गया।थानाध्यक्ष ने कहा कि सभी व्यक्ति उपद्रवियों पर नजर रखेंगे, कही भी किसी गड़बड़ी की अंदेशा हो तो तुरंत पुलिस को सूचना दे ताकि समय रहते कार्यवाई की जा सके।थानाध्यक्ष श्री महतो ने कहा कि गड़बड़ी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही की जाएगी।दोषी कोई भी हो कड़ी कार्यवाई की जाएगी।मौके पर पुलिस निरीक्षक राजीव कुमार सीओ मनीष कुमार, एसआई अरबिन्द कुमार ठाकुर, जावेद अख्तर उर्फ पप्पू, सरपंच पति बुनिलाल राम, मोती यादव,संदीप मोदनवाल ठंडावाला,बिष्णु रौनियार समेत दोनों समुदायों के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *