किसानों के बीच हुआ बीज का वितरण।

किसानों के बीच हुआ बीज का वितरण।

Bettiah Bihar West Champaran

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!

नौतन( पश्चिमी चंपारण) स्थानीय ई किसान भवन परिसर में गुरुवार को प्रमुख कृष्णदेव चौधरी की अध्यक्षता में किसानों के बीच अनुदानित दर पर मसूर बीज का वितरण किया गया। प्रखंड कृषि पदाधिकारी त्रिरभुअन राम ने बताया कि जिन किसानों ने आनलाइन कृषि रजिस्ट्रेशन के साथ आवेदन किया है। उनका ओटीपी मिलते ही मसूर बीज उपलब्ध कराया जा रहा है। बताया कि एक किसान को 8 से16 किलो तक बीज् उपलब्ध करना है।वहीं इसकी बुआई 4 से 6 इंच पर करनी चाहिए। अगर किसान बुआई के समय जैविक खाद का इस्तेमाल करते हैं तों अधिक उपज के साथ साथ खेतों की उर्वरक शक्ति बरकरार रहेगी। किसानों को बताया कि एक एकड़ में मात्र 10 किलो बीज का इस्तेमाल करना है।पहले दिन किसान विजय पटेल, रविन्द्र प्रसाद, राघव शरण प्रसाद समेत पंद्रह किसानों के बीच मसूर बीज का वितरण किया गया। गुप्ता बीज् भन्दार् के तरफ् से बीज़ बित्रन् किया जा रहा है।मौके पर कृषि समन्वयक योगेश कुमार यादव, नीरज कुमार ओझा, शैलेन्द्र तिवारी, उपेंद्र कुमार सिंह, जितेन्द्र पांडेय अवधेश् कुस्वाहा समेत किसान सलाहकार उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *