बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!
लौरिया ( पश्चिमी चंपारण )
नगर पंचायत के ब्लॉक चौक की एक विवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत का मामला प्रकाश में आया है। वही आनन फानन में परिजन बिना मृतिका के परिजनों को सूचना दिए शव को जलाकर साक्ष्य छिपा दिया । वही जब पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो वह त्वरित कार्रवाई करते हुए श्मशान घाट पर पहुंची, लेकिन तब तक शव को परिजनों द्वारा जला दिया गया था। पुलिस मृतिका के पति को शमशान घाट से गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। मिली सूचना के अनुसार मंगलवार को ब्लॉक चौक पर कपड़ा धोने वाला उपेंद्र बैठा उर्फ़ हिटलर की पत्नी सुनीता (28) की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गई। मृतिका के दोनों बच्चे स्कूल पढ़ने गए हुए थे। इधर आनन फानन में मृतिका के पति ने सिकराहना घाट पर शव का दाह संस्कार करने अपने परिजनों के साथ चला गया। इधर पुलिस को मृतिका के मायके वाले पुलिस को सूचना दे दी कि उसकी मौत का कारण पति है। पुलिस उसके पति हिटलर को श्मशान घाट से गिरफ्तार कर थाना लाकर पूछताछ कर रही है। इस बाबत थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया कि हिटलर से पूछताछ की जा रही है। मृतिका के मायके वाले अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया है। आवेदन मिलते ही अग्रेतर कारवाई होगी।