बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!
मझौलिया(पश्चिमी चंपारण)
शनिवार के दिन मझोलिया पुलिस ने दो लिटर देशी चलाई शराब के साथ शराब के नशे में एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया ।यह जानकारी पुलिस निरीक्षक सह थानाधय्क्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने दी ।उन्होने बताया कि मझौलिया थाना कांड संख्या 123/24
धारा 272,273,30(ए),37
बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद
अधिनियम के नामजद प्राथमिकी
अभियुक्त खेदारु मुखिया उर्फ केदार मुखिया साकिन श्यामपुर
बैठनिया वार्ड नंबर 02 ।इनको पास से में दो लीटर देशी चलाई शराब भी बरामद किया गया ।मेडिकल जाच उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया ।