बैरिया से अजहर आलम के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बैरिया (पश्चिमी चंपारण)
बैरिया थाना क्षेत्र के पखनाहा डुमरिया पंचायत के बगीचा टोला के देवलाल राम के 32 वर्षीय पुत्र अजय राम की मौत बाईक दुर्घटना से हो गई है।मिली जानकारी के अनुसार अजय अपने ससुराल मझौलिया से घर की तरफ बाईक से लौट रहा था।तभी चुड़िहारवा टोला के समीप एक बाईक सवार नाबालिक बच्चे ने जोरदार टक्कर दे मारी ।जिससे अजय वही जख्मी होकर गिर पड़ा।स्थानीय लोग व परिजनों के सहयोग से जीएमसीएच में प्राथमिक उपचार शुरू हुवा।इस्थिती काफी गंभीर देखते हुवे बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर ने पटना रेफर किया।पटना ले जाने के क्रम मे हाजीपुर के आस पास अजय ने दम तोड दिया।इस घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों के चीत्कार से सबके आंखे नम हो गई।वही उसकी पत्नी रो–रो के बेहोश हो जा रही थी। बच्चे सिसक–सिसक के रो रहे थे।पिता देवलाल राम रोते रोते बेहोश हो जा रहे थे।
अजय की सादी आठ वर्ष पूर्व हुई थी। दो बच्ची के बाद आठ दिन पूर्व एक बच्चे की जन्म हुई थी।थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया की जानकारी मिली है।पुलिस अग्रिम करवाई में जुट गई है।