दो चोरों की चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तारी, भेज गया जेल।

दो चोरों की चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तारी, भेज गया जेल।

Bettiah Bihar Uttar Predesh

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

बेतिया/योगापट्टी(पच्छिम चम्पारण) जोगापट्टी प्रखंड के हरपुरवा बंगाली गांव से चोरी की बाइक के साथ चोरी में संलिप्त दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर पुछताछ के बाद जेल भेज दिया। साथ ही पुलिस बाइक को जप्त कर कागजात की तहकीकात में जूट गयी है। गिरफ्तार दोनों चोर थाना क्षेत्र के बंगाली चौक गांव निवासी सहदेव शर्मा और गोपाल दास बताए जाते हैं।

थानाध्यक्ष कंचन भास्कर ने बताया कि प्रखंड के अहिरौली डूमरी गांव से गायब हुए बाइक की तलाश में पुलिस बाइक चोर गिरोह के संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी। इसी क्रम में अहिरौली डूमरी गांव के बाइक गायब हुए बाइक मालिक के द्वारा बाइक चोरी के नये गिरोह के ठिकाने का पता चला।

जिसके बाद उसके द्वारा पुलिस को सुचना दी गई। पुलिस ने सुचना के आधार पर छापेमारी कर उक्त बाइक को गिरफ्तार चोर के घर से बरामद किया गया। पुछताछ में पुलिस को बाइक चोरों द्वारा बाइक की चोरी करने और उसे अलग अलग पार्ट कर बेचने की बात को स्वीकार किया गया। पुछताछ के बाद दोनों गिरफ्तार बाइक चोर सहदेव शर्मा और गोपाल दास को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *