पत्नी के साथ दुर्व्यवहार करने का पति ने किया विरोध तो अपराधी ने काटा पति का होंठ
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया/योगापट्टी(पच्छिम चम्पारण)
नवलपुर थाना क्षेत्र के चौबे टोला गांव निवासी,रामचंद्र यादव के साथ मारपीटकर होंठ काटने का मामला सामने आया है। घटना के बारे में बताया जाता है कि है कि रामचंद्र की पत्नी सिसवा बैरागी गांव के खेत में घास काटने गई थी,इस दौरान गांव के ही लालमोहन यादव उस महिला से छेड़छाड़ शुरू कर दी,रामचंद्र बगल के ही खेत में खेत का जोताइ कर रहा था,पत्नी के साथ दूरव्यवहार होने की आवाज सुनकर वह दौड़कर मौके पर पहुंचकर पत्नी के साथ गलत काम करने का विरोध करने लगा। आक्रोशित लालमोहन ने रामचंद्र के साथ मारपीट की, उसका दुष्कर्म मेंअसफल होने पर,पति के द्वारा बीच में बाधा
डालने पर गुस्सा में पति का होंठ काट लिया। घटना के बादआसपास के लोगों ने घायल,रामचंद्र इलाज के लिए जोगापट्टी के सीएचसी में भर्ती कराया,वहां मौजूद डॉक्टर आजाद ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया,पीड़ित ने संवाददाता को बताया कि आरोपी पहले से उसकी पत्नी पर बुरा नज़र रखे हुआ था, मौका मिलते ही उसने गलत काम करना शुरू कर दिया, जिसका विरोध करने पर आरोपी ने इस तरह की घटना कोअंजाम दिया।