मानसिक रूप से बीमार किशोर ने की आत्महत्या।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया (पच्छिम चम्पारण)
मनवापुल थाना क्षेत्र के रायधुरवा गांव में एक मानसिक रूप से बीमार चल रहे किशोर ने फंदे से लटक कर आत्महत्या की है। घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने संवाददाता को बताया कि यह घटना दोपहर 12:00 बजे की बताई गई है,
मृतक की पहचान,रायधुरवा वार्ड नंबर 8 निवासी,लाल बाबू बैठा का पुत्र,दुर्गेश कुमार के रूप में की गई है। घटना स्थल पर पहुंच कर पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जीएमसीएच में भेज दिया।
थाना प्रभारी,रवि कुमार ने संवाददाता को बताया कि मृतक मानसिक रूप से कुछ महीनो से बीमार चल रहा था , घर में अकेला था,किसी के नहीं रहने पर लोहा के पाइप से साड़ी का फंदा से लटक करआत्महत्या कर ली,जिससे उसकी मौत हो गई।मामले में यू डी केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। वही पोस्टमार्टम रूम के बाहर खड़े मृतक के पिता,लाल बाबू बैठा ने संवाददाता को बताया कि मृतक कुछ महीने से मानसिक रूप से ग्रसित था।वह शेखधुरवा बुनियादी विद्यालय में पढ़ रहा था।