नगरदेही सीमा पर एसएसबी की बड़ी कार्रवाई, 26 किलो से अधिक गांजा जब्त

नगरदेही सीमा पर एसएसबी की बड़ी कार्रवाई, 26 किलो से अधिक गांजा जब्त

Bettiah Bihar West Champaran

नगरदेही सीमा पर एसएसबी की बड़ी कार्रवाई, 26 किलो से अधिक गांजा जब्त

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 10.40 लाख रुपये, तस्कर फरार`

रामनगर/ मैंनाटांड से रमेश ठाकुर के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

बेतिया/मैंनाटांड(पच्छिम चम्पारण)
भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने रविवार रात नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 26 किलो 550 ग्राम गांजा जब्त किया है। जब्त किए गए गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 10 लाख 40 हजार रुपये बताई जा रही है।

सूत्रों के अनुसार, एसएसबी की ई कंपनी (आईआईटी सेटअप) को खुफिया सूचना मिली थी कि एक तस्कर नेपाल की ओर से गांजे की खेप लेकर भारतीय सीमा में प्रवेश करने वाला है। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर पवन कुमार के नेतृत्व में एसएसबी के जवान अलर्ट हो गए। देर रात भंगहा गांव की ओर पिलर संख्या 424/39 के पास निगरानी बढ़ाई गई।

इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को सीमा पार करते देखा गया, जो जवानों की मौजूदगी भांपते ही अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। हालांकि, जवानों की सतर्कता से भारी मात्रा में गांजा जब्त कर लिया गया। जब्त सामग्री को आगे की कानूनी प्रक्रिया के तहत भंगहा थाना को सौंप दिया गया है।

भंगहा थानाध्यक्ष दीपक प्रसाद ने बताया कि तस्कर की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छानबीन जारी है। पुलिस विभिन्न सुरागों के आधार पर कार्रवाई कर रही है।

नगरदेही सीमा क्षेत्र में एसएसबी की सक्रियता और निगरानी लगातार नशा तस्करों की कमर तोड़ रही है। स्थानीय पुलिस और प्रशासन के समन्वय से सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था और सख्त की जा रही है। एसएसबी की इस कार्रवाई को स्थानीय लोगों ने भी सराहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *