पिकअप ने मारी पेड़ में टक्कर, चालक की मौके पर हुई मौत, उपचालक की स्थित चिंताजनक।

पिकअप ने मारी पेड़ में टक्कर, चालक की मौके पर हुई मौत, उपचालक की स्थित चिंताजनक।

Bettiah Bihar West Champaran लौरिया

पिकअप ने मारी पेड़ में टक्कर, चालक की मौके पर हुई मौत, उपचालक की स्थित चिंताजनक।

घटना लौंडिया के बिसुनपुरवा टोल प्लाजा के पास की।

लौरिया से राजा मिश्रा के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

लौंरिया(पच्छिम चम्पारण)
लौरिया थाना क्षेत्र के बिशुनपरवा टोल टेक्स के बगहा के तरफ से आ रही पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिसमे पिकअप चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वही पिकअप का उपचालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
बता दें की पिकअप गाड़ी यूपी के आजमगढ़ से मुर्गा लोड करके बेतिया आ रही थी तभी अनियंत्रित होकर बिसुनपुरवा टोल टेक्स से सौ मीटर पहले पेड़ से टकरा गई।
घायल व्यक्ति को टोल एम्बुलेंस की गाड़ी से लौरिया सामुदायिक हॉस्पिटल पहुँचाया गया। जहाँ डॉ ने प्राथमिक उपचार करने के उपरांत बेहतर इलाज के लिए बेतिया जीएमचीएच रेफर कर दिया।
मृतक ड्राइवर की पहचान मनुवापुल थानाक्षेत्र के गुरवलिया देवी स्थान धोबी टोला निवासी महंत पासवान के 28 वर्षीय पुत्र रामा पासवान के रूप में हुई है। वही घायल उपचालक की पहचान गोपालपुर थानाक्षेत्र के सरगठिया निवासी विनेशरी साह के 30 वर्षीय पुत्र जितेश कुमार के रूप में हुई है।
मृतक अपने माँ बाप का एकलौता पुत्र था। उसकी दो बहन थी और दोनों की शादी हो चुकी है। वही मृतक की शादी नहीं हुई थी।
मौके पर पहुंची लौरिया पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *