जमीनी विवाद बढाने वालों पर होगी प्राथमिकी,फर्जी दस्तावेज पर सख्त कार्रवाई :– उप मुख्यमंत्री।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया (पच्छिम चम्पारण)
जमीनी विवादों को लेकर सरकार ने सख्त कदम उठाया इस संबंध में जिला मेंआए बिहार सरकार में कार्यरत, उपमुख्यमंत्री,विजय कुमार सिन्हा ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जमीन विवाद को बढ़ाने, फर्जी कागजात केआधार पर आवेदन देने,अनावश्यक रूप से मामलों को लटकाने वालों पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी साथ ही जरूरत पड़ने पर जेल भी भेजा जाएगा। उपमुख्यमंत्री ने सभी अंचल अधिकारियों,डीसीएलआर को लोगों केआवेदनों का समय पर निपटारा करना होगा,बिना ठोस कारणआवेदन को रिजेक्ट या रेफर करने पर संबंधितअधिकारी के जवाब देही तय की जाएगी।यदि किसी स्तर पर सहयोग नहीं मिलता है तो डीजीपी को लिखित शिकायत पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।उन्होंने यह भी स्पष्ट निर्देश दिया कि फर्जी दस्तावेज के जरिए जमीन से जुड़े मामलों में गड़बड़ी करने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा,ऐसे मामलों में कानूनी सलाहकारों की राय लेकर, कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
