कुत्ते को बचाने के प्रयास में बाइक अनियंत्रित, पिता-पुत्र घायल, गंभीर रूप से घायल वृद्ध को बेतिया जीएमसीएच रेफर।
लौरिया से राजा मिश्रा के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
लौरिया (पच्छिम चम्पारण)
लौरिया थाना क्षेत्र के पराऊ टोला के पास शनिवार को कुत्ते को बचाने के प्रयास में एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। इस हादसे में बाइक सवार पिता और पुत्र दोनों घायल हो गए। घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को इलाज के लिए लौरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
प्रभारी चिकित्सक डॉ. दिलीप कुमार ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया। जांच के दौरान एक घायल की हालत गंभीर पाए जाने पर उसे बेहतर इलाज के लिए बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया गया, जबकि दूसरे को मामूली चोट आने के कारण लौरिया में ही उपचार कर घर भेज दिया गया।
घायल की पहचान लौरिया थाना क्षेत्र के बगही बसवरिया पंचायत अंतर्गत कंधवालिया गांव, वार्ड संख्या पांच निवासी स्वर्गीय त्रिलोचन साह के 60 वर्षीय पुत्र हरी प्रसाद के रूप में हुई है। वहीं बाइक चला रहे उनके पुत्र अजु कुमार को हल्की चोटें आई हैं।
घायल अजु कुमार ने बताया कि वे अपने पिता के साथ मनुआ पुल के पास स्थित अपनी जमीन देखने जा रहे थे। इसी दौरान पराऊ टोला के पास अचानक सड़क पर कुत्ता आ गया। कुत्ते को बचाने के प्रयास में बाइक का संतुलन बिगड़ गया और दोनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए।
घटना के बाद इलाके में कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल रहा। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क पर आवारा पशुओं की समस्या के समाधान की मांग की है, ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।
