बेतिया / सिकटा संवाददाता अमर कुमार
एसडीएम साहिला ने बॉडर चौक के समीप से एक आलू प्याज लदे ट्रेक्टर और ट्राली को जब्त किया है।जब्त ट्रेक्टर को एसडीएम के निर्देश पर थाना भेजा गया।मिली जानकारी के अनुसार यह ट्रैक्टर बलथर से आ रहा था।जिसपर आलू और प्याज क्षमता से अधिक लोड किया गया था।हुआ यूं कि एसडीएम प्रखंड व अंचल कार्यालय का निरीक्षण कर लौट रही थी।इसी दरम्यान एसडीएम ने बॉडर चौक के समीप एक ओवर लोडेड ट्रेक्टर और ट्राली को देख बीडीओ को तलब कर ट्रैक्टर को जब्त करवाया।एसडीएम साहिला ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली को जब्त किया गया है।नियमानुसार जुर्माना वसूला जाएगा।