*प्रखंड में पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष वातावरण में होगा सम्पन्न:-एसपी*

*प्रखंड में पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष वातावरण में होगा सम्पन्न:-एसपी*

Bettiah Bihar

 

*बेतिया /सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट*

प्रखंड में सातवें चरण के पंचायत को लेकर मतदान को स्वच्छ व निष्पक्ष सम्पन्न कराने को लेकर एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा ने रविवार को चुनाव कर्मियों को ब्रीफिंग किया।जिसका शुभारंभ एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा,एसडीएम धनंजय कुमार व प्रेक्षक विरेन्द्र ठाकुर ने सयुंक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के परिसर में एसपी ने कहा कि इस बार छः पदों का चुनाव आपको कराने की जिम्मेदारी है। जो देखने में भी निष्पक्ष दिखे। यहां से इवीएम व मतदान बक्सा लेने के बाद कही नही ठहरे। और नही किसी के बहकावे में आकर आतिथ्य स्वीकार करें। मतदान कर्मी अपने सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल, सब जोनल, सुपर जोनल पदाधिकारी, पीसीसीपी समेत पुलिस पदाधिकारी, सम्बंधित थानाध्यक्ष, बीडीओ व सीओ का सम्पर्क नम्बर जरूर रख लें।पिछले चुनाव की गलतियों से सिखने की जरूरत है। इसके पहले यहां के प्रभारी निर्वाचन पदाधिकारी ने इवीएम को खोलने व बन्द करने समेत इसमें आने वाली तकनीकी गडबडियों के निदान की जानकारी दिया। कहा कि बायोमेट्रिक नही पहुंचा है तब भी समय से मतदान आरम्भ करा देनें है। बूथ पर किसी तरह की असुविधा है तो इसकी जानकारी बीडीओ समेत जिला कंट्रोल रूम को अविलम्ब दें। मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा। मतदान केन्द्र पर मतदाताओं की संख्या देखकर मतदान कराने में तेजी लायेंगे। इस बीच मतदान कर्मियों को कोविड़ का टीका देनी के लिए मेडिकल कैम्प लगाया गया था। डा राकेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में कोविड़ जांच व टीका दिया गया।बैठक में एसडीपीओ कुंदन कुमार, ऑब्जर्वर वीरेन्द्र,अवर निर्वाची पदाधिकारी अशरफ अफरोज ठाकुर, बीडीओ मीरा शर्मा, सीओ मनीष कुमार समझ त सभी जोनल पुलिस पदाधिकारी, जोनल दण्डाधिकारी, सब जोनल पदाधिकारी, सब जोनल दण्डाधिकारी, पीसीसीपी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *