ईश्वर की कृपा व जनता के आशीर्वाद से सफल रहा गरिमा का ऑपरेशन, टला जीवन का खतरा

ईश्वर की कृपा व जनता के आशीर्वाद से सफल रहा गरिमा का ऑपरेशन, टला जीवन का खतरा

Bettiah Bihar

न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान

बेतिया। एक सड़क हादसे में गम्भीर रूप से जख्मी हुईं नगर निगम की निवर्तमान सभापति गरिमा देवी सिकारिया का सफल ऑपरेशन गुरुवार की शाम दिल्ली के पास गुरूग्राम स्थित फोर्टिस हॉस्पिटल में किया गया। बीते एक सप्ताह से जीवन-मौत से जुझतीं रहीं श्रीमती सिकारिया के जीवन पर से खतरा अब टल गया है। इसकी जानकारी देते हुए उनके पति रोहित सिकारिया ने बताया कि गुरुवार की देर शाम उनको अस्पताल के स्पेशल आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया। इससे पहले सीनियर न्यूरो सर्जन समेत पांच विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने अपने सहयोगियों के साथ करीब पांच घंटे तक ऑपरेशन किया। इसके बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है। जहां फ़िलवक्त उनको लाइफ स्पोर्ट सिस्टम की मदद से रखा गया है। रोहित सिकारिया ने अस्पताल प्रशासन से जारी बुलेटिन के हवाले से बताया कि गरिमा देवी सिकारिया अब खतरे से बाहर और होश में बतायी गयीं हैं। शुक्रवार को अस्पताल द्वारा उनको दूर से देखने की अनुमति दी गई। लेकिन जबड़े का मेजर ऑपरेशन होने और आंख के अतिरिक्त पूरे चेहरे पर बैंडेज होने के कारण व कुछ बोलने या बताने की स्थिति में नहीं हैं। उनके पति रोहित सिकारिया ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुये बताया कि बीते गुरुवार को एक रिश्तेदार की मौत में शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए वे भी गोरखपुर गयीं थीं। जहां से वापस बेतिया लौटने के क्रम में घने कुहासे में हम लोगों की गाड़ी परसौनी के पास एनएच 727 के रोड डिवाइडर से टकरा गई। जिसमें वे भी चोटिल हो गए। बाद में श्रीमती सिकारिया को दिल्ली के पास गुरुग्राम स्थित फोर्टिस हॉस्पिटल में शनिवार को ही एडमिट कराया गया। उनके माथे में चोट, कान और एक साइड का जबड़ा तीन दांत सहित बुरी तरह से टूट जाने का ऑपरेशन गुरुवार अर्थात सड़क हादसे के आठवें दिन सम्भव हो सका। जबकि बेतिया से दिल्ली तक में उनकी लगातार चिकित्सा जारी रही। उन्होंने बताया कि अगले एक सप्ताह तक गरिमा को अस्पताल के गहन चिकित्सा वार्ड के विशेष केबिन में ही एडमिट रहने की जानकारी अस्पताल प्रशासन की ओर से दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *