अंबेडकर जयंती को लेकर की गई बैठक, बाबा साहब के विचारों को जनजन तक पहुचानें का होगा प्रयास।

अंबेडकर जयंती को लेकर की गई बैठक, बाबा साहब के विचारों को जनजन तक पहुचानें का होगा प्रयास।

Bettiah Bihar West Champaran सिकटा

सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट,

बेतिया / सिकटा– स्थानीय बाजार स्थित सत्संग भवन में अंबेडकर जयंती समारोह की तैयारी के लिए अनुसूचित जाति,जनजाति भीम आर्मी और बामसेफ आदि की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अनिरुद्ध कृपार्थी एवं संचालन संघ के अध्यक्ष अरविंद रवि ने किया। आगामी 14 अप्रैल को बाबासाहेब अंबेडकर जयंती मनाए जाने की तैयारी पर विस्तृत चर्चा की गई।

वही सांगठनिक विस्तार के लिए रणनीति को लेकर सभी ने अपना अपना विचार व्यक्त किया। संघ के अध्यक्ष अरविंद रवि ने बाबा साहब के विचार को स्मारित करते हुए उनके अखंड भारत एवं समतामूलक समाज की संरचना के सपना के विभिन्न बिंदुओं को बताया।

उपस्थित सभी ने अंबेडकर जयंती पर कार्यक्रम की तैयारी को लेकर सहमति के साथ विचार व्यक्त किया। बैठक में कार्यक्रम के आयोजक वसीम एवं शब्बू उर्फ शाहनवाज, प्रखंडकर्मी हरेंद्र राम समेत अभय प्रसाद ब्याहूत, लालबाबू राम, पुण्यदेव राम, राजरतन कुमार गुप्ता, उपेंद्र कुमार, मेघनाथ बैठा, सुनील पासवान, रामदेव राम, कुमार सुमन,रामायण राम, जय ईश्वर राम, माधवराम आदि कई शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *