मोतिहारी: मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड के पिपरा स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को विस्तार करते हुए सप्तक्रांति एक्सप्रेस समेत तीन जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव की अनुमति दी है।29 फरवरी से पिपरा स्टेशन पर इन ट्रेनों का प्रायोगिक तौर पर 02 मिनट का ठहराव प्रदान किया किया गया है। इस संबंध में रेल मंडल ने समय सारणी जारी कर पिपरा स्टेशन अधीक्षक को भेज दी है।रेलवे स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन सह सांसद राधामोहन सिंह गुरुवार को पिपरा स्टेशन से 10.54 बजे गाड़ी संख्या – 19037 बरौनी-बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना करेंगे।उसके बाद पीपरा स्टेशन के समपार फाटक संख्या – 145 पर आरओबी निमार्ण की आधारशीला रखेंगे। कार्यक्रम के दौरान मंडल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव और मंडल के अधिकारी मौजूद रहेंगे। इसको लेकर रेल प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है।
ट्रेनों का ठहराव एक नजर में
1. गाड़ी संख्या – 13021 रक्सौल-हावड़ा-रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस गुरुवार से पिपरा स्टेशन से 06.11 बजे पहुंच कर 06.13 बजे खुलेगी। जबकि गाड़ी संख्या- 13022 हावड़ा- रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस पिपरा स्टेशन 11..50 बजे पहुंच कर 11.52 बजे खुलेगी।
2. गाड़ी संख्या- 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस पिपरा स्टेशन 12.46 बजे पहुंच कर 12.48 बजे खुलेगी। जबकि गाड़ी संख्या- 12558 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस पिपरा स्टेशन 08.46 बजे पहुंच कर 08.48 खुलेगी।
3. गाड़ी संख्या – 19037 बांद्रा-बरौनी-बांद्रा अवध एक्सप्रेस पिपरा स्टेशन पर 17.35 बजे पहुंच कर 17.37 बजे खुलेगी। जबकि गाड़ी संख्या 19038 बरौनी-बांद्रा अवध एक्सप्रेस पिपरा स्टेशन पर रात 10.50 बजे पहुंच कर रात 10.52 बजे खुलेगी।