मोतिहारी: एक नाबालिग किशोरी से सामूहिक रेप मामले में दो आरोपियों ने आत्म समर्पण कर दिया है। एसपी कांतेश मिश्रा ने बताया कि मंगलवार की रात पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के एक गांव में दो युवकों ने सामूहिक रेप की घटना को अंजाम दिया था।इसके बाद एसडीपीओ सुबोध कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया था।
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी। इस दौरान कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की गई। वहीं गुरुवार को दोनों ने खुद ही कोर्ट में जा कर आत्म समर्पण किया है। अब रिमांड में लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।_