विभिन्न मुस्लिम संगठनों की ओर से जरूरतमंदों को राशन किटस किया जा रहा वितरण।

विभिन्न मुस्लिम संगठनों की ओर से जरूरतमंदों को राशन किटस किया जा रहा वितरण।

Bihar West Champaran

ब्यूरो रिपोर्ट, पश्चिमि चम्पारण: बेतिया शहरी क्षेत्र के इलाकों व संलग्न क्षेत्रों में ,विभिन्न मुस्लिम तंजीम, तंजीम आइममए मसाजिद, जमीअतुल उलमा, पश्चिम चंपारण, जमात-ए-इस्लामी बेतिया, तंजीम इमारतें शरिया ,पश्चिम चंपारण के संयुक्त प्रयास से मोहल्लों व संलग्न क्षेत्रों में 400 से अधिक अनाज किटस, जिसमें (दस किलो चावल,पांच किलो आटा,दो किलो आलू, 1 किलो प्याज 1, किलो चीनी, 1 किलो नमक, चाय पत्ती, माचिस, साबुन 4 अदद, सरसों तेल आधा किलो वगैरा) लॉक डाउन से हुए बेरोजगार, मजदूर, जरूरतमंद, बेवा और गरीबों के बीच मस्जिदों के इमाम के हाथों से वितरण का कार्य किया गया।

इस वितरण कार्य में, मुख रोल अदा करने वाले, तंजीम ऐम्माए मसाजिद बेतिया के अध्यक्ष, मौलाना नजमुद्दीन कासमी, मौलाना हसन माविया नदवी, अमीर जमात ए इस्लामी हिंद ,बेतिया, जमीयत उलमा, पश्चिमी चंपारण के जनरल सेक्रेटरी, मौलाना आमिर अराफात कासमी, मौलाना अब्दुल करीम कासमी सदर जमीअत उलमा, (मीम) ,प चंपारण ,मौलाना नियाज अहमद कासमी,

अध्यक्ष संगठन मस्जिद इमाम बेतिया, उपाध्यक्ष व संगठन इमारत सरिया ,पश्चिम चंपारण और इमारत सरिया पश्चिम चंपारण के सदर,मौलाना महबूब आलम नोमानी की उपस्थिति में इस कार्य को अंजाम दिया गया, वितरण के इस कार्य को देखते हुए बेतिया के लोगों ने इन लोगों को साधुवाद दिया है कि जरूरतमंदों के बीच खाने -पीने का सामान बांट कर एक मिसाल कायम किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *