दीपावली,छठ पर्व पर भी सरकारी कर्मियों,पेंशन भोगियों काभुगतान नहीं होना आश्चर्यजनक,पर्व की खुशी हुई धूमिल।

दीपावली,छठ पर्व पर भी सरकारी कर्मियों,पेंशन भोगियों काभुगतान नहीं होना आश्चर्यजनक,पर्व की खुशी हुई धूमिल।

Bettiah Bihar West Champaran

दीपावली,छठ पर्व पर भी सरकारी कर्मियों,पेंशन भोगियों काभुगतान नहीं होना आश्चर्यजनक,पर्व की खुशी हुई धूमिल।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

बेतिया (पच्छिम चम्पारण)
लोकआस्था का महान पर्व छठ,दीपावली पर भी सरकारी कर्मियों,पेंशनभोगियों का भुगतान नहीं होने से उनके परिवार से खुशी छीन ली गई है,परिवार छठ की खुशी से महरूम हो गया है,छोटे-छोटे बच्चे,स्त्रियां,किशोर,युवा, युवतियों सभी के चेहरे पर पर्व की खुशी नजर नहींआ रही है।
विगत बरसों के भांति इस वर्ष सरकार के द्वारा सरकारी कर्मियों,पेंशनभोगियों को छठ दिवाली केअवसर पर भुगतान नहीं करना,सरकार की नाकामियों,दिवालियापन उजागर हो रहा है।पर्व के बाद पैसा का मिलना कोई महत्व नहीं है।सरकार को खुशी छीनने के बाद मरहम लगाना पुरानीआदत है। सरकार वोट की राजनीति के लिए सामाजिक पेंशनभोगियों को 400 से ₹1100 का भुगतान, जीविकादीदियों,महिलाओं को ₹10 हजार का भुगतान, आंगनबाड़ी सेविका,सहायिका आशाकर्मी,एवंअन्य कर्मियों का भुगतान दुगना करना वोट की राजनीति से जुड़ा हुआ है, मगर जो सरकारीकर्मी जो मतदानकर्मी के रूप में कार्य करेंगे,उनके लिए सरकार के पास छठ,दिवाली पर्व के अवसर पर उनके वेतन भुगतान,पेंशन भुगतान के लिए पैसा नहीं है।वोट की राजनीति में बिहार सरकार अंधी हो गई है,संवाददाता ने पूरे ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के भ्रमण करने के बाद,सर्वेक्षण रिपोर्ट केआधार यह बात सामनेआई है किअबकी बार बिहार में डबल इंजन के सरकार बनने नहीं जा रही है,चाहे सरकार जितना ही खजाना लुटा दे।इस बार बिहार में सर्वेक्षण रिपोर्ट केअनुसार महागठबंधन की सरकार ही बनने जा रही है।
सरकार को याद यह याद रखना चाहिए था की जो सरकारी कर्मी,शिक्षक, मतदानकर्मी के रूप में काम करेंगे,अगर उनको दीपावली छठ पर्व केअवसर पर, भुगतान नहीं होगा तो यही लोग बिहार के डबल इंजन के सरकार को गिराने में सहायता देंगे,इसके साथ ही सरकारी पेंशन भोगियों के परिवार वालों को छठऔर दीपावली पर्व पर खुशी नहीं मानेंएंगे तो इन्हीं लोगों के परिवार के सदस्य जो मतदाता के रूप में मतदान बिहार सरकार के विरुद्ध में डबल इंजन सरकार को गिरा देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *