शव जलाने को लेकर दो पक्षों में हुई जमकर भिड़ंत, पुलिस ने चटकाई लाठियां।

शव जलाने को लेकर दो पक्षों में हुई जमकर भिड़ंत, पुलिस ने चटकाई लाठियां।

Bihar West Champaran

डीएम एसपी डीडीसी एसडीएम डीएसपी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को नियंत्रण में किया।

ब्यूरो रिपोर्ट, बेतिया: मझौलिया गुरुवार के दिन लगभग 10:00 बजे शव को जलाने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने उतर गए बताया जाता है कि बसरा गांव में गैरमजरूआ जमीन के विवाद को लेकर पहले हिंदुओं का शव का दाह संस्कार किया जाता था उसके बगल में ही दूसरा शमशान घाट भी है तथा सरकारी विद्यालय भी है।

उक्त गैरमजरूआ जमीन पर दोनों पक्ष अपना-अपना दावा करते है इसके आसपास बड़े-बड़े घर भी बन गए हैं बीती रात्रि रघु शाह की पत्नी बिगनी देवी 80 वर्ष की मृत्यु हो गई लाश को जलाने के लिए एक पक्ष के लोग गुरुवार को आए तथा दाह संस्कार की प्रक्रिया शुरू हुई जिस पर पहले से तैनात थाना के अधिकारी उपेंद्र कुमार तथा होमगार्ड के जवान लाश जलाने से मना करने लगे और वह बोले कि फिलहाल किसी पक्ष को विवादित जमीन पर कुछ नहीं करना है।

इसी को लेकर लाश जलाने पहुंचे लोगों तथा सुरक्षाकर्मियों द्वारा नोकझोंक शुरू हो गई जिसमें उपस्थितलोगों द्वारा पत्थरबाजी शुरू कर दिया गया जिसमें होमगार्ड का एक जवान कमल प्रसाद कुशवाहा का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है जिनके सीना तथा नाक पर चोट आई है, तथा ग्रामीण सतनारायण साह का भी एक हाथ काफी जख्मी हो गया।

इसी बात को लेकर दो पक्ष के लोग के बीच जमकर पत्थरबाजी किया गया सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता पुलिस बल के साथ वहां पहुंच कर मामले को शांत कराने के प्रयास करने लगे परंतु स्थिति भयावह होने लगी इसको देखते देखते दोनों पक्ष के लोग काफी संख्या में इकट्ठा हो गए जिसमें पुलिस विवश हो गई और कुछ देर के लिए विवादित स्थल रणक्षेत्र में तब्दील हो गया।

तनाव को देखते हुए जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार पुलिस अधीक्षक निताशा गुड़िया डीडीसी रविंद्र कुमार सिंह सदर डीएसपी मुकुल परिमल पांडे एसडीएम विद्या नाथ पासवान ने पहुंचकर मामले को नियंत्रित कर लिया जिला पदाधिकारी ने विवादित जमीन के बारे में अंचलाधिकारी से जानकारी ली, स्थिति को नियंत्रण में लेने के लिए जिला पदाधिकारी ने गांव के लोगों से शांति बनाने की अपील की तथा अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया एसपी निताशा गुड़िया ने बताया कि हर हाल में शांति व्यवस्था कायम रखना है, शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों के लोगों को चिन्हित का प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश थाना अध्यक्ष को दिया गया।

डीएम तथा एसपी ने पूरे गांव में घूमकर लोगों को आपसी सौहार्द बनाए रखने का अपील की तथा चेताया कि अफवाह फैलाने वाले तथा दंगा करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, थाना के दरोगा उदय कुमार ध्वनि विस्तारक यंत्र से गांव में घूम का हिंसक झड़प में घायल हुए लोगों को बाहर आने का निर्देश दिया ताकि उनका इलाज कराया जा सके बताया जाता है कि दाह संस्कार के समय दोनों पक्षों की ओर से एक पत्थर की बौछार की गई, जिसमें प्रशासन और ग्रामीण घायल हो गए।

जिला पदाधिकारी के निर्देश पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल टीम घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों का इलाज करने में जुट गई संवाद प्रेषण तक प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार अंचलाधिकारी जवाद आलम पुलिस के अधिकारी तथा मेडिकल टीम गांव में मौजूद थे,

बताया जाता है कि पिछले 9 जून को दो पक्षों में इस विवादित भूमि को लेकर काफी तनाव हो गया था जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी विद्या नाथ पासवान ने दोनों पक्षों के लोगों से अपना-अपना कगजात दिखाने का निर्देश दिया था अंचलाधिकारी जौवाद आलम से विवादित जमीन की पूर्ण विवरण देने की भी बात कही थी सदर विधायक मदन मोहन तिवारी द्वारा भी विवादित मामले को सुलझाने का प्रयास भी किया गया था।

विवादित स्थल पर 9 जून से ही थाना के-एक अधिकारी के साथ होमगार्ड के जवान की प्रतिनियुक्ति भी की गई थी ग्रामीणों द्वारा यह भी बताया जाता है कि राजनीति सडयंत्र के तहत कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मामले को तूल पकड़ाया जा रहा है ताकि अपना अपना उल्लू सीधा किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *