स्वस्थ रहने के लिए कुश्ती जरुरी है उपरोक्त बातें मुख्य अतिथि सोनु ने कही।
छठ पूजा के अवसर पर दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
क्षेत्रीय पहलवानों का रहा दबदबा।
ब्यूरो रिपोर्ट बेतिया: लौरिया प्रखण्ड क्षेत्र के बहुअरवा पंचायत अंतर्गत जमुनिया गांव मे क्षेत्रीय स्तर पर दंगल प्रतीयोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे जिला के कई छोटे बड़े पहलवानों ने हिस्सा लिया। इस प्रतीयोगिता का विधिवत शुरुआत मेला समिति के अध्यक्ष योगेन्द्र यादव और बहूअरवा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सोनू दुबे ने संजुक्त रुप से फीता काटकर किया। इस मौक पर मेला समिति के अध्यक्ष योगेन्द्र यादव ने बताया की यहां हर साल क्षेत्रीय स्तर पर कुश्ती दंगल का कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस बार करोना जैसी वैश्विक महामारी के कारण बड़े पैमाने पर प्रचार प्रसार नही हो सका जिसके कारण ज्यादा लोग नही आ सके है।वही बाहर से भी पहलवान नही आ सके है।
करोना महामारी के कारण| क्षेत्रीय स्तर का पहलवान आए है, इस दंगल प्रतियोगिता मे लगभग बीस जोड़ी पहलवानों ने अपना अपना दांव आजमाए। विजय पहलवान बगहा के और मुस्लिम मिया रामनगर के बीच मुकाबला शुरू हुआ जिसमें दोनों पहलवानों को विजयी घोषीत किया गया। वही पन्ना लाल यादव बजड़ा बैरिया और मोहम्मद जुगनू सेहुडवा के बीच मुकाबला हुआ जिसमें पन्ना लाल यादव ने मोहम्मद जुगनू को पटखनी देकर जीत अपने नाम हासिल की।वही निपु कुमार भतूहवा और भूअर यादव जमुनिया के बीच मुकाबला हुआ जिसमें भूअर यादव जमुनिया विजयी घोषित हुए।
जबकि उमेश पहलवान बहुअ रवा और अरुण पहलवान बरवा के बीच मुकाबला हुआ जिसमें रेफरी द्वारा दोनों जोड़ी को बराबर का दर्जा दिया गया। साथ ही नईम पहलवान बैरिया और श्यामजी पहलवान परसौना के बीच मुकाबला हुआ जिसमे श्यामजी पहलवान परसौना विजयी हुए।वही क्षेत्रीय पहलवान पुनीत कुमार दुबे बहुअरवा और मुस्लिम पहलवान बगहा के बीच कुश्ती हुआ जिसमें पहले बार मे ही पुनीत कुमार दुबे ने मुस्लिम पहलवान बगहा को पटखनी देकर जीत अपने नाम दर्ज कराई। मौके पर मनोज यादव, कृष्णमोहन यादव, मुन्ना यादव, फैयाज मियां, आदित्य राज उर्फ साजन,बालेश्वर नाथ दुबे, नवनीत दुबे, बबलू उपाध्याय, सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।