राज के करोड़ों का राजस्व दबा कर बैठे अधिकारी पर हो कार्रवाई: दिलीप कुमार

राज के करोड़ों का राजस्व दबा कर बैठे अधिकारी पर हो कार्रवाई: दिलीप कुमार

Bihar West Champaran

बेतिया: न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान, बिहार के मुख्यमंत्री पटना, सदस्य राजस्व पर्षद बिहार पटना, आयुक्त तिरहुत प्रमण्डल मुज़फ्फरपुर. जिला पदाधिकारी, पश्चिम चंपारण बेतिया को प्रेषित पत्रांक 01 दिनांक 8 मार्च 2021 के माध्यम से बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ त्रिपाठी गुट के संघर्ष कल्याण पर्षद के प्रांतीय संयुक्त सचिव दिलीप कुमार ने बेतिया राज का राजस्व दबाकर बैठे सरकारी कर्मियो, पदाधिकारियों व राजनेताओं की कारगुजारियों की जाँच की मांग किया है।

उन्होंने एक दैनिक समाचार पत्र में दिनांक 05/03/2021 के अंक में प्रकाशित समाचार के आलोक में “बेतिया राज के सरकारी कर्मचारी तथ्यों की उच्च स्तरीय जाँच करके और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करक” राजस्व का करोड़ों का गबन व राजस्व की हानि करने वालों दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए और राज्य महासंघ को भी कार्रवाई के बारे में सूचित करने की माँग किया है।

इस संबंध में बेतिया राज प्रबंधक विनोद कुमार सिंह ने बताया है कि विभिन्न विभागों पर किराया मद में करोड़ों रुपये बकाया है। उनसे बकाया राशि जमा करने को कहा गया है। सर्वाधिक बकाया रखने वालों में डीएफओ एनबी, राज इंजीनियरिंग बंगला ₹2721931/-, डीएफओ एनबी ₹1431533/-, सर्वोदय मिड्ल स्कूल ₹701501/-, मैनेजर खादी ग्रामोद्योग संघ खिरिया घाट ₹663572/-, महेश्वर नाथ महामाया महिला कॉलेज बेतिया ₹556836/-, डीएफओ ₹526776/-, गृहरक्षा वाहिनी के जिला समादेष्टा बेतिया ₹486200/-, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट ₹396789/-, जिला पुनर्वास पदाधिकारी बेतिया ₹372750/-, सहायक अभियंता लघु सिंचाई ₹370435/-, बिहार राज्य क्षेत्रीय अभिलेखागार रिजनल ऑफिसर ₹323050/-, सिविल सर्जन ₹204000/-, सीएमओ बेतिया ₹162200/-, एमजेके कॉलेज मैनेजर बंगला ₹152975/-, दूरदर्शन ₹107500/-, नजारत उप समाहर्ता बेतिया ₹92750/-, आदि है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *