बेतिया: न्यूज़ ब्यूरो वकीलूर रहमान खान, लॉक डाउन जरूरी हैं और इसका पालन पूरे समाज को स्व अनुशासित होकर करनी है।लाठी भांजने और जुर्माना वसूलने की जगह लोगों को प्यार से समझाने की जरूरत है।डॉक्टर्स की चेतावनी वाला ऑडियो-वीडियो चलाने की जरूरत है । लेकिन लॉक डाउन के नाम पर लाठी भांजने, जुर्माना वसूलने का उत्सव मत बनाइए नीतीश जी। आपके लॉक डाउन का ग़लत इस्तेमाल हो रहा है।यह भी सच है कुछ लोग अनावश्यक रूप से लॉक डाउन का उलंघन कर रहे हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि जो जरूरत या आवश्यक कार्यों से बाहर निकल रहें हैं तो उनके साथ भी अनुशासन के नाम पर लाठी डंडे भांजने व जुर्माना वसूलने की कार्रवाई किया जाए।
उक्त बातें भाकपा माले नेता सुनील कुमार राव ने कहा। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के नाम पर कुछ पुलिस जहां ड्यूटी निभा रहे हैं तो अधिकांश के लिए पैसा वसूलने का उत्सव बन गया है। लॉक डाउन का उलंघन करने वाले दुकानदारों पर जमानतीय धारा मैं मुकदमा कर बेल के नाम पर भारी वसली किया जा रहा है। जिसपर रोक लगाने की जरूरत है। माले नेता ने कहा कि मेडिकल दुकानदारों द्वारा भी दवा, थर्मामीटर, ऑक्सीमीटर व अन्य जरूरी मेडिकल समानों की किल्लत बता अधिक दाम वसूल किया जा रहा है जो अमानवीय कृत्य है जिला प्रशासन इसपर रोक लगाए। माले नेता ने कहा अगर सरकार अपने दायित्वों का निर्वहन नही करती है तो आप पर भी जुर्माना लगाना चाहिए।अस्पताल में बेड रहते अगर आप ऑक्सीजन और वेंटिल्टर्स कि व्यवस्था नही करते हैं तो आप पर भी जिम्मेवारी तय होनी चाहिए।कई अस्पतालों में वेंटिल्टर्स हैं,लेकिन वह ऑपरेटर्स के अभाव में चल नही पा रहे हैं,क्या इस काहिली और अमानवीय व्यवहार पर आप पर जुर्माना नही लगेगा?प्राइवेट अस्पतालों और प्राइवेट एम्बुलेंस द्वारा अमानवीय ढंग से वसूली हो रही है,क्या इसके लिये आप जिम्मेवार नही हैं।