
मुजफ्फरपुर संवाददाता शीला चंद्रा
बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए तीनों अपराधी इकट्ठा हुए थे, कि मोतीपुर पुलिस ने हथियार समेत अपराधियो को गिरफ्तार कर लिया।
साथ ही कुख्यात अपराधी मीनापुर थाना क्षेत्र के शीतल पट्टी गांव की है साथ ही जिसमे एक पिस्टल एक देसी कट्टा दो गोली दो मोबाइल फोन के बिना नम्बर का अपाची गाड़ी एवं अन्य सामान के साथ दो अपराधी को दबोचा लिया गया।

बता दें कि पकड़े गए दोनों अपराधियों की पहचान मीनापुर थाना क्षेत्र निवासी संजय कुमार और कुमार के रूप में हुई है वहीं एक अपराधी भागने में कामयाब रहा।
मिनापुर थाना क्षेत्र के कई इलाकों के साथ प्रदेश में भी घटना का अंजाम दे चुका है, मोतिपुर पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर मोतिपुर थाना क्षेत्र के पास से धर दबोचा इन अपराधियो की प्रदेश पुलिस को कई महीने से तालास थी।