बगहा में आंगनबाड़ी सेविका के विरुद्ध नगर थाने में हुई प्राथमिकी हुई दर्ज।

बगहा में आंगनबाड़ी सेविका के विरुद्ध नगर थाने में हुई प्राथमिकी हुई दर्ज।

Bettiah Bihar West Champaran

बगहा में आंगनबाड़ी सेविका के विरुद्ध नगर थाने में हुई प्राथमिकी हुई दर्ज।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।

बगहा (पश्चिमी चंपारण)
बेल्हवाटोला बगहा 2 परियोजना के आंगनबाड़ी केंद्र संख्य 242 की सेविका संगीता देवी के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।नगर थानाअध्यक्ष, मनोज कुमार सिंह ने संवाददाता को बताया कि आईसीडीएस के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी,कविता रानी के शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है,मामले की जांच की जा रही है।आंगनबाड़ी सेविका पर प्रशिक्षण में बाधा उत्पन्न करने,ऊंची आवाज में विरोध प्रदर्शन करने,निर्वाचन संबंधी कार्य व सरकारी कार्य में बाधा डालने,प्रशिक्षण कार्य में भाग लेने वाले भीड़ को उकसाने आदि का आरोप है।दर्ज प्राथमिकी में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी,कविता रानी ने संवाददाता को बताया कि इलेक्शन कमिशनआफ इंडिया के निर्देश पर विगत 2 जुलाई को ग्हण मतदाता निरीक्षण कार्यक्रम के लिए जिला निर्वाचन शाखा की ओर से प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया था, इसमें जिला के सभी 17 परियोजना के सेविकाओं का द्वारा भाग लिया जाना था, प्रशिक्षण कार्यक्रम में जैसे ही जिलाधिकारी,धर्मेंद्र कुमार ने संबोधित करना शुरू किया, आंगनबाड़ी सेविका,संगीता देवी द्वारा ऊंची आवाज में विरोध प्रदर्शन करने किया जाने लगा,उन्होंने प्रशिक्षण में बाधा उत्पन्न किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *