जमीनी विवाद को लेकर एक युवक की गला दबाकर की गई निर्मम हत्या।   बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌

जमीनी विवाद को लेकर एक युवक की गला दबाकर की गई निर्मम हत्या। बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌

Bettiah Bihar West Champaran

जमीनी विवाद को लेकर एक युवक की गला दबाकर की गई निर्मम हत्या।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

बेतिया(पच्छिम चम्पारण)
मुफस्सिल थाना क्षेत्रअंतर्गत बरवतलचछु गांव में,एक जमीनी विवाद में एक युवक की गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान रघुनाथ राम का बेटा, चुन्नीलाल राम,उम्र 35 वर्ष के रूप में हुई है,जो बतिया पर्वतीय रोड स्थित केआर स्कूल के पास की निवासी था, मृतक निजी कंपनी का कर्मचारी था,परिजनों ने हत्या का आप गांव के शिक्षक बद्रीनाथ पर लगाया है। परिजनों का कहना है कि चुन्नीलाल राम और शिक्षक बद्रीनाथ के बीच पिछले कई सालों से जमीन को लेकर विवादचल रहा था,हाल के दिनों में विवादअधिक बढ़ गया था,

जिसके चलते हत्या की आशंका पहले से भी थी।
घटना के बारे में संवाददाता को पता चल रहा है की घटना लगभग 4:00 बजे शाम की बताई गई है,चुन्नीलाल राम इसी समय से लापता था, परिजनों ने उसकी बहुत तलाश की मगर नहीं मिल सका। बारात लच्छू गांव के पास चुन्नीलाल राम का शव संदिग्ध हालत में बरामद हुआ जिसे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई,इस घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया,पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों ने थाने में दर्ज कराए गए बयान में स्पष्ट रूप से कहा है कि जमीनी विवाद के कारण ही बद्रीनाथ शिक्षक और उसके लोगों ने मिलकर चुन्नीलाल की हत्या की है।
पुलिस को सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर शव कोअपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया। प्रथम दृष्टिया मामला जमीन विवाद औरआपसी रंजीश का प्रतीत हो रहा है।थानाअध्यक्ष, ने संवाददाता को बताया कि परिजनों के बयान केआधार पर कार्रवाई की जा रही है। और नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *