साठी पुलिस ने देसी कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ दो युवक को गिरफ्तार भेजा जेल।
साठी से कृष्ण कुमार राय के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
साठी(पच्छिम चम्पारण) इंस्टाग्राम पर देसी कट्टा के साथ फोटो वाला स्टेटस की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए साठी पुलिस ने दो युवकों को देसी कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ बुधवार को धर दबोचा। इस मामले में पुलिस ने प्राथमिक दर्ज करते हुए बताया है कि 17 दिसंबर को दोपहर सूचना मिली कि एक व्यक्ति इंस्टाग्राम पर अपने हाथ में लिए देसी कट्टा वाला फोटो स्टेटस में लगाया है। उक्त सूचना के आधार पर सत्यापन कराया गया। चौकीदार के माध्यम से बताया गया की फोटो में दिख रहा व्यक्ति का नाम शेख रेहान ग्राम राय बरवा थाना साठी है। जिस पर कार्रवाई करते हुए प्रभारी सह सहायक थाना अध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार एवं दरोगा संजय यादव पुलिस बल के साथ मेन रोड रायबरवा के पास पहुंचे तो एक लड़का पुलिस की गाड़ी देखकर भागने का प्रयास किया। जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ा गया युवक पूछताछ में अपना नाम मोहम्मद रेहान घर राय बरवा बताया। जिसकी तलाशी ली गई तो एक ओप्पो का मोबाइल बरामद हुआ। बरामद मोबाइल के जांच से हाथ में लिए देसी कट्टा वाला फोटो पाया गया। पूछताछ में युवक ने बताया कि देसी कट्टा वाला फोटो उसका ही है। हथियार के संबंध में पूछने पर उसने बताया कि हथियार उसके दोस्त साहिल इकबाल ग्राम साठी बाजार बताया। रेहान के निशानदेही पर साहिल के घर जो साठी बाजार बंधन विवाह भवन के पास है छापामारी की गई जहां पहुंचते ही पुलिस को देख साहिल भागने की कोशिश किया जिसे पकड़ लिया गया। उसके घर की तलाशी के दौरान एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। इस मामले में पुलिस द्वारा आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए पकड़े गए दोनों युवकों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
