लोहे की रॉड से हुई मारपीट में घायल बुजुर्ग की हुई मौत।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
योगापट्टी( पच्छिम चम्पारण)
जोगापट्टी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव के वार्ड नंबर 3 में बीते सप्ताह हुई मारपीट में घायल बुजुर्ग शिवनंदन राम उम्र 73 वर्ष का इलाज के दौरान मौत हो गई। इलाज के बाद घर लौटते समय उनकी तबीयत तो बिगड़ी थी,पर उन्होंने पड़ोसियों पर मारपीट काआरोप लगाया है।पड़ोसी नंदूराम,जितेंद्र राम,जंगल राम,ललिता देवी व अन्य पर शिवनंदन राम को पीट कर घायल करने का आरोप लगाया है।इस मामले में पहले से एक महिला सुनीला देवी केआवेदन पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर चुकी है। सुनीला देवी ने संवाददाता को बताया कि पुलिस को दिए गएआवेदन में बताया है कि फूस की झोपड़ी लगाने के क्रम में इन लोगों नेआकर जबरदस्त मारपीट की,जिससे वह बुरी तरह घायल होगए थे। मारपीट के दौरान उनका मंगलसूत्र भी छीन लिया गया,हालांकि उनकेआवेदन में बुजुर्ग शिव नंदन राम का कोई जिक्र नहीं है।मारपीट के बाद बेहोशी की हालत में सुनीला देवी को स्थानीय लोगों ने नौतन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। मृतक शिवनंदन राम के एक बेटा,चार बेटियां हैं,उनका एक बेटा मोटर राम चेन्नई में मजदूरी करता है,जिसकेआने के बाद ही शव काअंतिम संस्कार किया जाएगा।शव को पुलिसअपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया सरकारी मेडिकल कॉलेजअस्पताल भेज दिया।
थानाअध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने संवाददाता को बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया गया।पोस्टमार्टम रिपोर्टआने के बाद ही मामले के धाराएं परिवर्तित की जाएगी।महिला केआवेदन 4दिन पहले ही कांड दर्ज कर लिया गया था,फोरेंसिक टीम भी घटना के हर पहलू पर जांच कर रही है।
