प्रखंड स्तरीय TLM मेला संपन्न, रामनिवास कुमार को मिला प्रथम पुरस्कार

प्रखंड स्तरीय TLM मेला संपन्न, रामनिवास कुमार को मिला प्रथम पुरस्कार

Bihar East Champaran Ghorasahan Latest Motihari

प्रखंड स्तरीय TLM मेला संपन्न, रामनिवास कुमार को मिला प्रथम पुरस्कार

प्रधान संपादक: ललन कुमार सिन्हा

घोड़ासहन (पूर्वी चंपारण) प्रखंड संसाधन केंद्र घोड़ासहन में शुक्रवार को आयोजित प्रखंड स्तरीय शिक्षण-अधिगम सामग्री (TLM) मेला सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्री शत्रुधन प्रसाद द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों से आए शिक्षकों ने अपनी-अपनी नवाचारी शिक्षण सामग्री का प्रदर्शन किया।

निर्णायक मंडल द्वारा किए गए मूल्यांकन में NPS जोड़ापाकड़, बगही भेलवा के प्रधान शिक्षक रामनिवास कुमार को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। वहीं UMS भगवानपुर, कोटवा की शिक्षिका रजनी कुमारी को द्वितीय तथा GPS कोरैया, लौखान की शिक्षिका अमृता कुमारी को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि TLM मेला बच्चों की समझ के अनुसार शिक्षण को सरल, रोचक एवं प्रभावी बनाता है। ऐसे आयोजनों से शिक्षकों की सृजनात्मक क्षमता को बढ़ावा मिलता है और शिक्षण गुणवत्ता में सकारात्मक सुधार होता है।

मेले में निर्णायक मंडल के रूप में जलंधर पटेल,म. नुरुल होदा,म. शब्बीर हुसैन, रमाकांत ठाकुर,धर्मेंद्र कुमार, प्रमोद प्रसाद,जयंत कुमार आर्य,जितेंद्र कुमार राम तथा बड़ी संख्या में शिक्षक, संकुल समन्वयक एवं शिक्षा विभाग के पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *