पिक-अप ने बाइक सवार को रौंदा, घटनास्थल पर ही हुई बाइक चालक की दर्दनाक मौत।
लौंरिया से राजा मिश्रा के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
लौंरिया (पश्चिमी चंपारण)
लौरिया बगहा मुख्य पथ पर सिरकहिया चटकल चौक के पास एन एच सात सौ सताइस पर बगहा से लौरिया की तरफ आ रही पिक अप ने लौरिया से बगहा की तरफ जा रहे बाइक सवार को रौंदा।युवक की घटनास्थल पर ही हो गई मौत।
घटना की सूचना पर लौरिया पुलिस पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जीएमसीएच बेतिया भेजवाने की प्रक्रीया में लगी है।
मृतक की पहचान नवलपुर थाने के सेमरी गांव निवासी इदरीस अंसारी के बीस वर्षीय पुत्र सैफ अली अंसारी के रूप में हुई है।
पिक अप चालक घटनास्थल से भागने में सफल रहा वहीं लौरिया पुलिस ने पिक अप एवं बाईक को जब्त कर लिया है
वहीं इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया की शव को पोस्टमार्टम हेतु जीएमसीएच बेतिया भेजवाया जा रहा है।वहीं परिजनों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज किया जायेगा।