रामनगर के भैंसहिया गांव के खेतों में तेंदुआ की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत

रामनगर के भैंसहिया गांव के खेतों में तेंदुआ की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत

Bettiah Bihar West Champaran

रामनगर के भैंसहिया गांव के खेतों में तेंदुआ की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत

रामनगर से रमेश ठाकुर के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

बेतिया (पच्छिम चम्पारण)
पश्चिम चंपारण जिले के रामनगर प्रखंड के भैंसहिया गांव में वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (VTR) से भटककर एक तेंदुआ रिहायशी इलाके में आ गया है। बुधवार की रात ग्रामीणों ने उसे खेतों में चहलकदमी करते देखा, जिसके बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।

ग्रामीणों के मुताबिक, रात करीब 9 बजे खेतों की ओर से किसी जंगली जानवर की आवाज आई। जब लोगों ने जाकर देखा, तो एक तेंदुआ खेतों में घूमता नजर आया। डर के मारे किसी ने पास जाने की हिम्मत नहीं की, लेकिन ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी।

सूचना मिलते ही चिउटाहा रेंज के वनपाल अंशु सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि खेतों में तेंदुआ के पगचिह्न मिले हैं, जिसकी ट्रैकिंग की जा रही है। टीम ने तेंदुआ की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए क्षेत्र में गश्त भी शुरू कर दी है।

वन विभाग द्वारा ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है और स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि खेतों में अकेले न जाएं, विशेषकर सुबह-शाम के समय।

गौरतलब है कि बीते वर्ष भी इस इलाके में तेंदुए के देखे जाने की घटनाएं सामने आई थीं। उस वक्त भी वन विभाग ने कुछ दिनों की निगरानी के बाद तेंदुआ को जंगल की ओर खदेड़ा था।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि जंगलों से सटे इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जानी चाहिए, ताकि जंगली जानवर गांव की ओर न आ सकें। वहीं वन विभाग का कहना है कि तेंदुआ को सुरक्षित तरीके से पकड़ने की कोशिश की जा रही है और लोगों की सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता है।

फिलहाल गांव में दहशत का माहौल है, लेकिन वन विभाग की टीम लगातार क्षेत्र में कैंप कर रही है और तेंदुआ की गतिविधियों पर नजर रख रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *