मनीषा के परिजनों से मिले सांसद पप्पू यादव, एसआईटी से जाँच कराने का किया माँग

मनीषा के परिजनों से मिले सांसद पप्पू यादव, एसआईटी से जाँच कराने का किया माँग

Bettiah Bihar West Champaran

मनीषा के परिजनों से मिले सांसद पप्पू यादव, एसआईटी से जाँच कराने का किया माँग

घोड़ासहन थाना क्षेत्र के घोड़ासहन के नाबालिक मनीषा के संदेहास्पद मौत के बाद पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव घोड़ासहन पहुँच कर मृतिका के परिजनों से मुलाक़ात कर न्याय दिलाने का हरसंभव भरोसा दिया, इस दौरान प्रेस को सम्बोधित करते हुए सांसद पप्पू यादव नें कहा कि मनीषा शारीरिक शोषण का शिकार होकर मजबूरन आत्महत्या कर ली है,

उन्होंने कहा कि ये घटना कोई छोटी घटना नहीं है आजकल समाज के दबंगो द्वारा बेटियों को इसी तरीके से प्रताड़ित किया जा रहा है, सांसद श्री यादव नें कहा कि बेटियों के मौत पर कोई राजनीती नहीं होंगी, उन्होंने कहा कि हम इस मामले को सदन में भी उठायेंगे तथा राज्यपाल महोदय से मिलकर इस घटना कि उच्चस्तरीय जाँच कि माँग करुँगा, हर हाल में बेटी को न्याय मिलेगा,

उन्होंने वरिय प्रशासनिक अधिकारीयों से बात कर इस मामले कि उच्च स्तरीय और निष्पक्ष जाँच कराने का माँग किये, सांसद पप्पू यादव नें मृतिका के परिजन को आर्थिक मदद किया,उसकी बहन के पढ़ाई का खर्च देने तथा भाई को प्राइवेट नौकरी दिलाने का भरोसा भी दिया, उक्त मौके पर ढाका विधानसभा के पूर्व अभिजीत सिंह,पूर्व जिलाध्यक्ष पवन कुमार सिंह, पूर्व प्रदेश सचिव धीरज सिंह, छात्र नेता आकाश सिंह राठौड़,युवा के पूर्व प्रदेश महासचिव नूरैन आलम, युवा शक्ति के प्रदेश महासचिव मनीभूषण यादव, दीपक यादव, कृष्णा यादव,महासचिव कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष बृज मोहन सिंह, जिला महासचिव विनंदेश्वर सिंह, मुखिया दिनेश साह, पृथ्वीनाथ यादव, मोहन राय, मुकेश यादव, शाहबाज कमर आदि थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *