साठी थाना परिसर में जनता दरबार का हुआ आयोजन जनता दरबार में छाया रहा जमीनी विवाद का मामला।
साठी से कृष्ण कुमार राय के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
साठी(पश्चिमी चंपारण) स्थानीय साठी थाना परिसर में शनिवार को आयोजित जनता दरबार में राजस्व अधिकारी नरकटियागंज अशोक कुमार राजस्व कर्मचारी लौरिया जयपाल कुमार तथा थाना अध्यक्ष विनय कुमार मौजूद रहे इस दौरान जमीनी विवाद का मुद्दा जोर शोर से छाया रहा नरकटियागंज प्रखंड के भेडिहरवा पंचायत के बाजार बलवा निवासी सगीर अहमद और आशिक हुसैन के बीच जमीनी विवाद संबंधित कागजात को देखा गया.
थाना अध्यक्ष ने दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की वही सोमगढ पंचायत के सिरसिया गांव निवासी विश्वामित्र मिश्र व हसनैन अंसारी के बीच के विवाद को अमीन द्वारा पैमाइश करने की बात कही गई जबकि शेख अबूलैश उर्फ मिस्टर और सेमारी पंचायत के सेख डंकन के बीच भूमि विवाद पर कोर्ट के फैसले का इंतजार करने की बात कही गई वहीं लौरिया प्रखंड के गोनाही निवासी राकेश पासवान और कमलेश पासवान के बीच के विवाद को अगले जनता दरबार में कागजात प्रस्तुत करने की बात बताई गई थाना अध्यक्ष विनय कुमार ने उपस्थित लोगों से मोहर्रम पर्व को देखते हुए शांति बनाए रखने की बात कही और कहा कि अगर कोई भी गड़बड़ी हुई तो किसी भी हाल में बक्सा नहीं जाएगा मौके पर थाना अध्यक्ष के साथ पीएसआई अमरजीत कुमार दरोगा विपिन कुमार सहित दर्जनों की संख्या में फरियादियों की भीड़ भूमि विवाद को लेकर उम पड़ी थी।