लोक अदालत काअभियान प्रखंडों में 15 से 17 जुलाई तक।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया(पच्छिम चम्पारण)
आगामी 15 जुलाई से 17 जुलाई तक जिले के विभिन्न प्रखंडों में चलंत लोकअदालत के माध्यम से मामलों का निपटारा कराया जाएगा। इस लोकअदालत के माध्यम से जहां वादों का निपटारा कराया जाएगा,वहीं दूसरी तरफ कानूनी जागरूकता शिविर आयोजित कर लोगों को जागृति किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव,अमृत कुमार राज ने संवाददाता को बताया कि बालसा के इस अभियान के तहत जिले के नरकटियागंज,बगहा और मझौलिया प्रखंड में,आगामी 15,16 और 17 जुलाई को चलंत लोक अदालत दूर दराज,सुदूर क्षेत्रों में रहने वाले लोगों जो न्यायालय तक पहुंचने में असमर्थ होते हैं, उनकी सुविधा के लिए,उनके मुकदमों को त्वरित निष्पादन के लिए मुकदमाबाजी से पूर्व
उत्पन्न विवादों का निपटारा आपसी सहमति से कराने का उद्देश्य रहता है।