लौरिया के चम्पा कुंअर उच्च माध्यमिक विद्यालय में अभाविप ने 77 वां स्थापना दिवस का हुआ आयोजन।

लौरिया के चम्पा कुंअर उच्च माध्यमिक विद्यालय में अभाविप ने 77 वां स्थापना दिवस का हुआ आयोजन।

Bettiah Bihar West Champaran लौरिया

लौरिया के चम्पा कुंअर उच्च माध्यमिक विद्यालय में अभाविप ने 77 वां स्थापना दिवस का हुआ आयोजन।

लौंरिया से राजा मिश्रा के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।

लौंरिया (पश्चिमी चंपारण)
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई लौरिया द्वारा अभाविप के 77 वे स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित युवा सप्ताह अंतर्गत चम्पा कुंवर उच्च माध्यमिक विद्यालय मे रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्राओं को सम्मान समारोह आयोजित करके अभाविप द्वारा सम्मानित किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि अंचलअधिकारी नितेश कुमार सेठ, नगर पंचायत लौरिया के कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश पुरी, विद्यालय के प्रधानाध्यापक सफदर हुसैन,अभाविप के विभाग संयोजक सुजीत मिश्रा जिला संयोजक अभिजीत राय, जिला सह मीडिया संयोजक सौरव कुमार, नगर सह मंत्री मुकेश गुप्ता ने माता सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्प अर्पित दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंचलाधिकारी नितेश कुमार सेठ व लौरिया नगर पंचायक के कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश पुरी ने छात्रों को संबोधित करते राष्ट्रहित में अपने आसपास साफ सफाई एवं अन्य सामाजिक सामाजिक कार्य करने के लिए प्रेरित किया और अतिथियों ने छात्रों से मोबाइल का उपयोग कम करने का सलाह भी दिया एवं उसके उपरांत लेखन प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत करते हुए शुभकामनाएं दिया। स्वतंत्रता प्राप्ति के साथ-साथ देश के सर्वांगीण विकास की चुनौती भी खड़ी हुई सदियों की पराधीनता के कारण देश की प्रतिभा पर गहरा मालिन्य चढ़ा हुआ था ऐसे समय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भारत का एक ऐसा छात्र संगठन स्थापित हुआ जो विश्व की प्राचीनतम सभ्यता और महान संस्कृति से प्रेरित होकर भारत को एक शक्तिमान समृद्धशाली एवं स्वाभिमानी राष्ट्र के रूप में पुनर्निमित कर विश्व कल्याण का भाव रखने वाले नेतृत्वकर्ता राष्ट्र के भव्य लक्ष्य से प्रतिबद्ध हुआ।
यह छात्र संगठन छात्र-छात्राओं के सम्मुख देश को सर्वोपरि रखने का पक्षधर है। वही विभाग संयोजक सुजीत मिश्रा व जिला संयोजक अभिजीत राय ने कहा विद्यार्थी परिषद ने सन 1971 के राष्ट्रीय अधिवेशन में अपनी भूमिका स्पष्ट करते हुए कहा कि छात्र कल का ही नहीं आज का भी नागरिक है वह केवल शैक्षिक जगत का ही घटक नहीं वरन देश का एक जिम्मेदार नागरिक है अभाविप ने सबसे आहान किया कि छात्र शक्ति को उपद्रवी शक्ति ना माने यह राष्ट्रशक्ति है और उद्घोष किया छात्र शक्ति राष्ट्र शक्ति परिषद ने यह भी कहा कि छात्रों की आवाज को दबाने की जगह उन्हें सम्मान पूर्ण स्थान देने की आवश्यकता है विद्यार्थी परिषद द्वारा छात्रों में छिपी हुई विविध प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने वाली महाविद्यालय गतिविधियां बढ़ाने के प्रयास के साथ ही स्वयं अपनी इकाइयों द्वारा खेलकूद प्रतियोगिताएं साहित्य एवं नाट्य स्पर्धाएं सम्मेलन प्रतिभा संगम कैरियर मार्गदर्शन एवं व्यक्तित्व विकास शिविर के आयोजन के साथ ही सेवा गतिविधियां संचालित हो रही है। आज विद्यार्थी परिषद अपने आयाम कार्य गतिविधि के माध्यम से हर क्षेत्र में रुचि लेने वाले छात्र युवाओं तक अपनी पहुंच बनाई है समाज और राष्ट्र के हर मुद्दे पर विद्यार्थी परिषद आज एक बुलंद आवाज है। छात्रों की आवश्यक मांगें हर हाल में पूरी होनी चाहिए। विद्यालय के प्रधानाध्यापक सफ़दर हुसैन ने भी कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित करते हुए विद्यार्थी परिषद की सराहन की एवं छात्रों को मनोभाव से पढ़ाई करने की सलाह दिया कार्यक्रम में प्रथम द्वितीय व तृतीय पुरस्कार क्रमशः शिखा कुमारी, मीना कुमारी व अंतिमा कुमारी ने प्राप्त किया। वहीं क्रमशः नम्रता कुमारी, रेशमा कुमारी, अंशु कुमारी, राधा कुमारी, मानिता कुमारी, अंजलि कुमारी, चांदनी कुमारी, पूजा कुमारी, ललिता कुमारी व जाह्नवी कुमारी ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन नगर सह मंत्री सैयद आसिफ हैदर ने किया मौके पर जिला सह मीडिया संयोजक सौरव कुमार , नगर सह मंत्री मुकेश गुप्ता रमेश प्रसाद विकास जायसवाल , धनंजय अविनाश चौधरी काशीनाथ पासवान दीनानाथ राम आकाश तिवारी सहित कई छात्र-छात्राएं शिक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *