जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का नियमित संचालन सुनिश्चित करें : जिला पदाधिकारी।
सोमवारीय बैठक में धान अधिप्राप्ति, आईसीडीएस, जीविका सहित अन्य विकास कार्यों की हुई गहन समीक्षा।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया(पच्छिम चम्पारण) जिला पदाधिकारी श्री तरनजोत सिंह ने निर्देश दिया है कि जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का नियमित एवं प्रभावी संचालन हर हाल में सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को मिलने वाली सभी सहायता, पोषण आहार एवं अन्य सुविधाएं नियत समय पर उपलब्ध कराई जाएं, ताकि योजनाओं का वास्तविक लाभ लक्षित वर्ग तक पहुंच सके।
जिला पदाधिकारी समाहरणालय सभागार में आयोजित सोमवारीय बैठक में डीपीओ आईसीडीएस को संबोधित करते हुए यह निर्देश दे रहे थे। उन्होंने स्पष्ट कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर पेयजल, शौचालय, बिजली सहित अन्य सभी मूलभूत सुविधाएं अनिवार्य रूप से उपलब्ध होनी चाहिए। जिन केंद्रों पर सुविधाओं का अभाव है, वहां शीघ्र आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी ने धान अधिप्राप्ति से संबंधित कार्यों की भी विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि किसानों से समयबद्ध, पारदर्शी एवं सुचारु रूप से धान की खरीद सुनिश्चित की जाए, ताकि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। अधिप्राप्ति केंद्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश भी दिए गए।
इसके अतिरिक्त बैठक में जीविका, एफसीआई, विधि शाखा सहित विभिन्न विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए योजनाओं को प्रभावी ढंग से धरातल पर उतारने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता श्री राजीव रंजन सिन्हा, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री अनिल कुमार सिन्हा, निदेशक डीआरडीए श्री अरूण प्रकाश सहित अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे।
