अफगानिस्तान पर अब लगभग तालिबान की कब्जा, अशरफ गनी राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे परिवार के साथ देश छोड़ना की तैयारी में – सूत्र

अफगानिस्तान पर अब लगभग तालिबान की कब्जा, अशरफ गनी राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे परिवार के साथ देश छोड़ना की तैयारी में – सूत्र

Desh-Videsh अंतरराष्ट्रीय इंटरनेशनल

नवीन सिंह कुशवाहा, कबूल, अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं. सूत्रों ने  बताया कि अफगानिस्तान के विभिन्न प्रांतों में जारी हमलों को रोकने और तालिबान के साथ तत्काल संघर्षविराम समझौते पर पहुंचने के मकसद से यह कदम उठाया जा सकता है. सूत्रों ने बताया कि गनी इस्तीफे के बाद अपने परिवार के साथ किसी ‘तीसरे देश’ जा सकते हैं. हालांकि अफगानिस्तान के पहले उपराष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह इस कदम से सहमत नहीं.

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी शहर के बचाव की कोशिशों के तहत बुधवार को मजार-ए-शरीफ गए थे और उन्होंने सरकार से संबद्ध कई मिलिशिया कमांडरों के साथ बैठक की थी. टोलो न्यूज़ के मुताबिक, यहां उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, आपका राष्ट्रपति होने के नाते मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि मेरा पूरा ध्यान हिंसा और खूनखराबे रोकने पर है. मैं अफगानिस्तान में युद्ध जारी रहने और 20 वर्षों में हमने जो कुछ हासिल किया है, उसे बर्बाद करने की इजाजत नहीं दे सकता.

बता दें कि अफगानिस्तान (Afganistan) में तालिबान राजधानी काबूल के बिल्कुल करीब पहुंच चुका है. इस बीच शांति वार्ता समिति नया मसौदा तैयार करने में लगी हुई है, जिसमें राष्ट्रपति अशरफ गनी (Ashraf Ghani) की सरकार की पूरी तरह से बेदखली हो सकती है.

सूत्रों ने बताया है अफगानिस्तान में युद्ध विराम के लिए जिस नए फॉर्मूले पर मंथन चल रहा है, उसके तहत तालिबान, सेना अधिकारियों और कुछ वर्तमान प्रतिनिधियों के साथ अंतरिम सरकार बनाई जाएगी. तमाम विचार विमर्श के बाद ये फॉर्मूला सभी संबंधित दलों के साथ साझा किया जाएगा. चूंकि ये अभी प्रारंभिक स्तर पर है, इसलिए योजना किसी भी साझेदार के साथ शेयर नहीं की गई है चाहे फिर वो अफगान सरकार हो या फिर तालिबान.

अमेरिकी मरीन बटालियन का 3000 कर्मियों का दस्ता काबुल पहुंचाअफगानिस्तान में तालिबान के तेजी से पैर पसारने के बीच अमेरिकी दूतावास को आंशिक रूप से खाली करने में मदद करने के लिए अमेरिका की मरीन बटालियन का 3,000 कर्मियों का दस्ता शुक्रवार को यहां पहुंचा. शेष जवानों के रविवार को पहुंचने की संभावना है। हालांकि अतिरिक्त सैनिकों के अफगानिस्तान पहुंचने से यह सवाल खड़ा हो गया है कि क्या अमेरिका सैनिकों की वापसी का काम 31 अगस्त की समयसीमा के भीतर पूरा कर पाएगा या नहीं.

काबुल की दहलीज पर पहुंचा तालिबान

उधर तालिबान ने शनिवार तड़के काबुल के दक्षिण में स्थित लागूर प्रांत पर कब्जा कर लिया और देश के उत्तर में स्थित अहम शहर मजार-ए-शरीफ पर चौतरफा हमला शुरू कर दिया. लोगार से सांसद होमा अहमदी ने बताया कि तालिबान ने पूरे प्रांत पर कब्जा कर लिया है, जिसमें उनकी राजधानी भी शामिल है और तालिबान शनिवार को पड़ोसी काबुल प्रांत के एक जिले में पहुंच गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *