रेल प्रशासन द्वारा कराया गया अतिक्रमण मुक्त!

रेल प्रशासन द्वारा कराया गया अतिक्रमण मुक्त!

Bettiah Bihar West Champaran सिकटा

सिकटा  संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट!
सिकटा( पश्चिमी चंपारण)

स्थानीय रेलवे स्टेशन से उतर रेल प्रशासन द्वारा गांधीनगर से लेकर डोमपट्टी तक दर्जनों अवैध रूप से बने फुस की झोपड़ीनुमा घर मे बने दुकान व घर तोड़ा गया।रेलवे प्रशासन द्वारा निर्धारित समय सीमा तक अतिक्रमणकरियो ने अतिक्रमण को खाली नही किया।

तब प्रसाशन ने सख्त रवैया अपनाते हुए जेसीबी मशीन से अवैध बने घर व दुकानों को तोड़ दिया गया।असिस्टेंट डिवीजन इंजीनियर अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि अतिक्रमण खाली कराने के दौरान 60 फुस की बनी झोपड़ी,10 गुमटी और 4 हजार स्क्वायर भूमि में बने सीढ़ी,बाउंड्री एवं अन्य अतिक्रमित पक्का वर्क को तोड़ कर खाली कराया गया।प्रशासन के इस कार्यवाई के बाद दिन भर अतिक्रमणकारियो में हड़कंप मचा रहा।

रेलवे प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने का काम देर शाम तक चला।इस दौरान रेलवे व स्थानीय अंचल प्रशासन द्वारा भारी संख्या में महिला पुलिस एवं पुरूष पुलिस बल तैनात रहे हालांकि अतिक्रमण शांतिपूर्ण तरीके से खाली कराया गया है। अंत मे जेसीबी का टायर पंक्चर हो जाने के कारण डोमटोली के  कुछ झोपड़ीनुमा मकान बच गए है।जिसे अविलंब खाली कराने की बात असिस्टेंट डिवीजन इंजीनियर श्री मिश्रा ने बताया।बतौर मजिस्ट्रेट अंचलाधिकारी मनीष कुमार सदलबल शामिल रहे।

स्थानीय लोग उनसे गुहार लगाते रहे, लेकिन इसमे वो कुछ नही कर सकने की बात लोगो से कहते रहे।मौके पर सीओ मनीष कुमार के अलावे सेक्शन इंजीनियर महिमा शुक्ल, जेई रूपेश कुमार, आरपीएफ रक्सौल के एसआई नागेंद्र सिंह, सिकटा थाने में तैनात एएसआई शौकत अली समेत कई अन्य पुलिस बल के जवान शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *