मोतिहारी पूर्वी चंपारण /चिरैया थाना SHO अवधेश कुमार सिंह ने अपने सूझबूझ का परिचय देते हुए चिरैया थाना क्षेत्र से लूटी गई स्कॉर्पियो को भोपाल के हबीबगंज थानाध्यक्ष मनीष राज सिंह के सहयोग से सकुशल बरामद कर चिरैया थाना लाए हैं।
विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत मुसहरी थाना क्षेत्र के बेदौलिया गांव निवासी कृष्णा कुमार सहनी के पुत्र व स्कार्पियो चालक पिंटू कुमार के द्वारा चिरैया थाना में दिनांक 27- 9 -2021 को लिखित आवेदन देकर अपने काली रंग की स्कॉर्पियो नंबर BR 06PE- 9530 को सुनसान जगह से अज्ञात अपराधियों द्वारा गाड़ी लूट लिए जाने का लिखित आवेदन देकर कांड संख्या 277/21 दर्ज कराई गई थी।
मिली जानकारी के अनुसार उक्त गाड़ी मुजफ्फरपुर जिले के महाराजा रोड स्थित चांदबारा गांव निवासी मोहम्मद तैयब के पुत्र मोहम्मद तुफैल अनवर हमीकी की है। जिसको भाड़े पर चालक पूर्वी चंपारण के चिरैया थाना क्षेत्र में लेकर आया था।
जिसे बंधक बनाकर अज्ञात अपराधियों ने लूट ली थी।जिसे अनुसंधानकर्ता दारोगा अवधेश कुमार सिंह ने ढूंढ निकाला। वर्तमान में उस गाड़ी पर नंबर प्लेट बदलकर एमपी 17 CC 6824 नंबर का लगाया है। दारोगा अवधेश कुमार सिंह के द्वारा स्कॉर्पियो बरामद किए जाने पर गाड़ी मालिक तुफैल अनवर हमीदी ने उन्हें बधाई दी है।
ज्ञात हो कि दारोगा अवधेश कुमार सिंह जब रामगढ़वा थाना में पदस्थापित थे तब वहां के अपराधी और लुटेरे भी इनसे पनाह मानते थे। उन्होंने हथियार सहित कई अपराधियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। साथ ही लूटे गए कई वाहनों के साथ रंगे हाथ लुटेरों को भी गिरफ्तार किया था।