आदमखोर बाघ के आतंक से निपटने के लिए विशेषज्ञ दल का आगमन।

आदमखोर बाघ के आतंक से निपटने के लिए विशेषज्ञ दल का आगमन।

Bettiah Bihar West Champaran

मुख्य वन्य जीव प्रबंधक, बिहार एवं जिलाधिकारी द्वारा विशेषज्ञ दल के साथ की गयी बैठक।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!

बेतिया। बगहा-02 प्रखंड अंतर्गत हरनाटांड़ क्षेत्र में कई दिनों से आदमखोर बाघ द्वारा ग्रामीणों को निशाना बनाया जा रहा है। इस क्षेत्र में लगातार आतंक बनाने वाले आदमखोर बाघ से बने भयानक खौफ से निपटने के लिए वीटीआर प्रशासन बचाव दल लगातार पैनी नजर बनाये हुए है।

इसी परिप्रेक्ष्य में मुख्य वन्य जीव प्रबंधक, बिहार एवं जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार की अध्यक्षता में विशेषज्ञ दल के सदस्यों के साथ बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में उपस्थित हैदराबाद के प्रसिद्ध निशानेबाज एवं ट्रैकुलाईजर एक्सपर्ट श्री नवाब शपथ अली खान जिनके पास ऐसे बाघ से निपटने का लम्बा अनुभव है, को अविलंब आदमखोर बाघ को पकड़ने के लिए प्रयास करने का अनुरोध किया गया। उक्त बाघ के क्षेत्र का आकलन वन विभाग द्वारा कर लिया गया है और टीम द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है।

पशु चिकित्सक एवं खोजकर्ता दल द्वारा शामक हेतु लगातार उस आदमखोर बाघ का पीछा किया जा रहा है। इसके लिए प्रयास करने वाले दल को तीव्र गति से कार्रवाई करते हुए आदमखोर बाघ को पकड़ने हेतु निदेशित किया जा रहा है।

पटना से आये पारिस्थितिक एवं पर्यावरण निदेशक, श्री सुरेन्द्र सिंह लगातार प्रभावित क्षेत्र में कैम्प कर रहे हैं। वहीं मुख्य वन्य जीव प्रबंधक, बिहार, श्री प्रभात कुमार इस अभियान का लगातार अनुश्रवण कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *