मझौलिया शुगर इंडस्ट्रीज के सभागार में बुधवार के दिन कुल 119 कामगारों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण।

मझौलिया शुगर इंडस्ट्रीज के सभागार में बुधवार के दिन कुल 119 कामगारों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण।

Bettiah Bihar West Champaran मझौलिया

मझौलिया संवाददाता संजय पांडे की रिपोर्ट,

मझौलिया। शुगर इंडस्ट्रीज के सभागार में 119 कामगारों का स्वास्थ्य परीक्षण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मझौलिया के मेडिकल ऑफिसर डॉ. सुमित की टीम ने किया।उन्होंने बताया कि कारखाना के अंदर काम करनेवाले 85 कर्मियों को कोविड जांच किया गया।जिसमें सभी निगेटिव पाये गये।गन्ना प्रभेद का बीज लेने आये किसानो के स्वास्थ्य की भी जांच कर आवश्यकतानुसार दवाइयों का वितरण किया।

शुगर इंडस्ट्रीज के सेफ्टीऑफिसर अनुपम कश्यप ने कहा कि बिगत 04 मार्च से आयोजित राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह अभियान के तहत स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।इसमे स्वास्थ्य और सुरक्षा पर फ़ोकस किया गया।उन्होंने बताया कि खतरनाक और जोखिम भरा स्टेशनों पर कार्यरत श्रमिको का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

iशिविर के सफल संचालन में पीएचसी के मेडिकल ऑफिसर डॉ सुमित कुमार, डॉ. राम लखन प्रसाद डॉ. चंदेश्वर ठाकुर, डेंटल डॉक्टर अभय कुमार श्रीवास्तव,शुगर इंडस्ट्रीज के मेडिकल ऑफिसर डॉ. अरुणेश कुमार, डिस्पेंसरी इंचार्ज चंद्र मोहन सिंह,एएनएम गुड़िया गुंजन सरिसवा एपीएचसी के फार्मशिष्ठ लक्ष्मी देवी आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा।इंडस्ट्ररीज के डिप्टी जीएम कमर्शियल यू यन राय ने शिविर के सफल संचालन पर पीएचसी की टीम का आभार व्यक्त किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *