पूर्वी चंपारण/ घोडासहन- जगदम्बा नगर पकही टोला मोहल्ले में 31 तारीख सोमवार की सुबह तकरीबन 3:30 बजे कपड़ा व्यवसायी रामबाबू प्रसाद गुप्ता के घर में अज्ञात चोरों ने छत के रास्ते घर मे घुस कर लगभग 7 लाख रुपये व 50 हजार रुपये का जेवर चोरी कर लिया था जिसको लेकर रामबाबु प्रसाद गुप्ता के द्वारा 31,तारीख सोमवार को घोड़ासहन थाने में एफआईआर करने के लिए आवेदन दिया गया।
घोडासहन पुलिस ने अपनी तत्परता दिखाते 48 घँटे के अंदर दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया । वही आरोपी लालबाबू साह के पुत्र सूरज कुमार, सुरेंद्र साह के पुत्र भोला कुमार नाजमद बनाया गया हैं। दोनो तुरहापट्टी मोहल्ला निवासी हैं। जिनके घर से 330000/_ (तीन लाख तीस हजार)) नेपाली व 60000 हजार इंडियन करेन्सी और यामाहा “R15” बाइक बरामद किया गया था। थाना अध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने दोनो नामजद पर विधिसम्मत कार्यवाई करते हुए दोनों को जेल भेज दिया हैं।